*झीरम श्रद्धांजलि दिवस पर शहीदों के सम्मान में रखा गया 02 मिनट का मौन*

मुंगेली// झीरम श्रद्धांजलि दिवस पर जिला कलेक्टोरेट के प्रांगण में शहीदों के सम्मान में आज प्रातः 11 बजे 02 मिनट का मौन धारण किया गया। कलेक्टर श्री राहुल देव ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को नक्सलवाद व हिंसा का विरोध करने तथा छत्तीसगढ़़ को शांति का टापू बनाने के लिए दृढ़ संकल्पित होने की शपथ दिलाई।


अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने 25 मई 2013 को झीरम घाटी में नक्सल हिंसा के शिकार हुए जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ पदाधिकारीगण, सुरक्षा बलों के जवान एवं विगत वर्षों तथा वर्तमान में नक्सल हिंसा में शहीद हुए अन्य सभी भाई बहनों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए राज्य में अहिंसा एवं सहनशीलता की परम्परा में दृढ़ विश्वास रखते हुए सभी प्रकार के नक्सलवाद और हिंसा का डटकर विरोध करने एवं छत्तीसगढ़़ राज्य को शांति का टापू बनाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री तीर्थराज अग्रवाल, डिप्टी कलेक्टर श्री प्रवीण तिवारी उपस्थित थे। उद्यान एवं रेशम विभाग सहित विभिन्न विभागों द्वारा भी झीरम श्रद्धांजलि दिवस पर शहीदों के सम्मान में 02 मिनट का मौन धारण कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई।

Trending News

Technology

मुंगेली// झीरम श्रद्धांजलि दिवस पर जिला कलेक्टोरेट के प्रांगण में शहीदों के सम्मान में आज प्रातः 11 बजे 02 मिनट का मौन धारण किया गया। कलेक्टर श्री राहुल देव ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को नक्सलवाद व हिंसा का विरोध करने तथा छत्तीसगढ़़ को शांति का टापू बनाने के लिए दृढ़ संकल्पित होने की शपथ दिलाई। अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने 25 मई 2013 को झीरम घाटी में नक्सल हिंसा के शिकार हुए जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ पदाधिकारीगण, सुरक्षा बलों के जवान एवं विगत वर्षों तथा वर्तमान में नक्सल हिंसा में शहीद हुए अन्य सभी भाई बहनों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए राज्य में अहिंसा एवं सहनशीलता की परम्परा में दृढ़ विश्वास रखते हुए सभी प्रकार के नक्सलवाद और हिंसा का डटकर विरोध करने एवं छत्तीसगढ़़ राज्य को शांति का टापू बनाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री तीर्थराज अग्रवाल, डिप्टी कलेक्टर श्री प्रवीण तिवारी उपस्थित थे। उद्यान एवं रेशम विभाग सहित विभिन्न विभागों द्वारा भी झीरम श्रद्धांजलि दिवस पर शहीदों के सम्मान में 02 मिनट का मौन धारण कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई।