♦️ *अवैध ऑनलाइन सट्टा चलाने वाले पर सरकण्डा पुलिस का प्रहार।*

♦️ *क्षेत्र में चोरी छिपे खेलवा रहा था ऑनलाइन सट्टा।*
♦️ *आरोपी के कब्जे से 6 नग मोबाईल एक लैपटॉप सहित 10390 रु नगदी रकम किया गया जप्त*
♦️ *आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया ।*
———————————————
*नाम आरोपी:-*
1.राजदीप साहू पिता दामोदर प्रसाद साहू उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम अमलीडीह थाना गिधौरी जिला बलौदा बाजार
2. किशोर कुमार कोयल पिता जगदीश कोयल उम्र 23 वर्ष निवासी मोहतरा थाना गिधौरी जिला बलौदा बाजार
3. रथ राम साहू पिता राधेश्याम साहू उम्र 24 वर्ष निवासी गेवरा थाना बिर्रा
4. विनय कुमार पटेल पिता सुरेश पटेल उम्र 25 वर्ष निवासी सिलादेही थाना बिर्रा जांजगीर चांपा
5. दिकेशवर साहू पिता पवन कुमार साहू 22 वर्ष निवासी अमलदेही थाना लोरमी जिला मुंगेली

 

आशीष कश्यप बिलासपुर :-श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर श्री रजनेश सिंह(भा.पु.से.) द्वारा IPL क्रिकेट मैच के दौरान जिले में जुआ/सट्टा पर अंकुश लगाने हेतु धरपकड कर कार्यवाही आशीष करने निर्देशित किया गया है, जिसके परिपालन में श्रीमान् अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर श्री उदयन बेहार एवं सी.एस.पी. (सरकंडा) सिद्धार्थ बघेल के निर्देशन में थाना प्रभारी सरकंडा निरी. निलेश कुमार पाण्डेय के हमराह सरकण्डा पुलिस द्वारा जुआ/सट्टा पर अंकुश लगाने हेतु मुखबीर तैनात कर पतासाजी की जा रही थी कि दिनांक आज 06/04/2025 को मुखबीर से सूचना मिला कि कपिल नगर सरकंडा के एक घर में ऑनलाइन सट्टा लिख रहें हैं । उक्त सूचना के संबंध में तत्काल पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर को अवगत कराने पर आरोपी को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही करने निर्देशित किये जिनके निर्देशन पर तत्काल कार्यवाही करते हुये मुखबीर के बताए अनुसार रेड कार्यवाही कर एक व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़ा गया, जिससे पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार करने पर विधिवत तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से 3 नग एंड्रायड स्मार्टफोन फोन 3 नग कीपैड मोबाईल सट्टा पट्टी एवं नगदी रकम 10390 रुपए बरामद हुआ जिसे विधिवत् जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

*सट्टा खेलाने का तरीका :–*

आरोपीगण के द्वारा “क्रिकेट ऑनलाइन गुरु”नामक एप्लीकेशन जिस पर क्रिकेट मैच के संबंध में जानकारी उपलब्ध रहता है, के माध्यम से मैच की जानकारी प्राप्त कर अपने ग्राहकों से मोबाइल फोन पर बात कर प्रत्येक बाल , ओवर एवं विकेट आदि पर हार जीत का दांव लगाकर सट्टा खेलाया जा रहा था । आरोपीगण एवं सट्टा खेलने वालों के मध्य पूर्व से हुई बातचीत के अनुसार सट्टा खेलने वालों के द्वारा आरोपी के अकाउंट में एक निश्चित रकम जमा की जाती थी , और प्रत्येक मैच के जीत हार का हिसाब करने के बाद जीते हुए रकम को आरोपी अपने अकाउंट के माध्यम से खिलाड़ियों को वापस करता था ।
मामले में सभी खिलाड़ियों के अकाउंट डिटेल एवं आरोपी के अकाउंट डिटेल की जानकारी प्राप्त कर अग्रिम कार्रवाई कियाजाएगा

Trending News

Technology

♦️ *क्षेत्र में चोरी छिपे खेलवा रहा था ऑनलाइन सट्टा।* ♦️ *आरोपी के कब्जे से 6 नग मोबाईल एक लैपटॉप सहित 10390 रु नगदी रकम किया गया जप्त* ♦️ *आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया ।* --------------------------------------------- *नाम आरोपी:-* 1.राजदीप साहू पिता दामोदर प्रसाद साहू उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम अमलीडीह थाना गिधौरी जिला बलौदा बाजार 2. किशोर कुमार कोयल पिता जगदीश कोयल उम्र 23 वर्ष निवासी मोहतरा थाना गिधौरी जिला बलौदा बाजार 3. रथ राम साहू पिता राधेश्याम साहू उम्र 24 वर्ष निवासी गेवरा थाना बिर्रा 4. विनय कुमार पटेल पिता सुरेश पटेल उम्र 25 वर्ष निवासी सिलादेही थाना बिर्रा जांजगीर चांपा 5. दिकेशवर साहू पिता पवन कुमार साहू 22 वर्ष निवासी अमलदेही थाना लोरमी जिला मुंगेली   आशीष कश्यप बिलासपुर :-श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर श्री रजनेश सिंह(भा.पु.से.) द्वारा IPL क्रिकेट मैच के दौरान जिले में जुआ/सट्टा पर अंकुश लगाने हेतु धरपकड कर कार्यवाही आशीष करने निर्देशित किया गया है, जिसके परिपालन में श्रीमान् अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर श्री उदयन बेहार एवं सी.एस.पी. (सरकंडा) सिद्धार्थ बघेल के निर्देशन में थाना प्रभारी सरकंडा निरी. निलेश कुमार पाण्डेय के हमराह सरकण्डा पुलिस द्वारा जुआ/सट्टा पर अंकुश लगाने हेतु मुखबीर तैनात कर पतासाजी की जा रही थी कि दिनांक आज 06/04/2025 को मुखबीर से सूचना मिला कि कपिल नगर सरकंडा के एक घर में ऑनलाइन सट्टा लिख रहें हैं । उक्त सूचना के संबंध में तत्काल पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर को अवगत कराने पर आरोपी को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही करने निर्देशित किये जिनके निर्देशन पर तत्काल कार्यवाही करते हुये मुखबीर के बताए अनुसार रेड कार्यवाही कर एक व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़ा गया, जिससे पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार करने पर विधिवत तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से 3 नग एंड्रायड स्मार्टफोन फोन 3 नग कीपैड मोबाईल सट्टा पट्टी एवं नगदी रकम 10390 रुपए बरामद हुआ जिसे विधिवत् जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। *सट्टा खेलाने का तरीका :–* आरोपीगण के द्वारा "क्रिकेट ऑनलाइन गुरु"नामक एप्लीकेशन जिस पर क्रिकेट मैच के संबंध में जानकारी उपलब्ध रहता है, के माध्यम से मैच की जानकारी प्राप्त कर अपने ग्राहकों से मोबाइल फोन पर बात कर प्रत्येक बाल , ओवर एवं विकेट आदि पर हार जीत का दांव लगाकर सट्टा खेलाया जा रहा था । आरोपीगण एवं सट्टा खेलने वालों के मध्य पूर्व से हुई बातचीत के अनुसार सट्टा खेलने वालों के द्वारा आरोपी के अकाउंट में एक निश्चित रकम जमा की जाती थी , और प्रत्येक मैच के जीत हार का हिसाब करने के बाद जीते हुए रकम को आरोपी अपने अकाउंट के माध्यम से खिलाड़ियों को वापस करता था । मामले में सभी खिलाड़ियों के अकाउंट डिटेल एवं आरोपी के अकाउंट डिटेल की जानकारी प्राप्त कर अग्रिम कार्रवाई कियाजाएगा