*गर्मी में राहगीरों को मिलेगा शीतल जल*
लोरमी:-भारत स्काउट्स एवं गाइड्स द्वारा भीषण गर्मी में राहगीरों एवं आमजनों को राहत देने के उद्देश्य से प्रमुख स्थानों पर प्याऊ घर की शुरुआत की गई। यह आयोजन राज्य मुख्य आयुक्त डॉ. सोमनाथ यादव जी के जन्मदिन के पावन अवसर पर किया गया, जिसमें लोरमी में 4 स्थान समीक्षा मोबाईल एण्ड सायकल स्टोर डिण्डोल,पाठक फ्लेक्स एवं पाठक ऑटोडील मेन रोड लोरमी,केदार लड्डू भण्डार मेन रोड लोरमी,अभय टेलीकॉम रानी गांव लोरमी
और मुंगेली नगर में 6 स्थानों पर शीतल जल सेवा केंद्र (प्याऊ घर) प्रारंभ किए गए।
लक्ष्मी सेवक पाठक ( अधिवक्ता) एवं डी एस राजपूत (बी ई ओ लोरमी),प्रदीप मिश्रा,योगेश पाठक,अभिषेक पाठक,अंकित मौर्य द्वारा राहगीरों को शीतल जल पिलाकर प्याऊ घर का शुभारंभ किया गया।
जिला सचिव आकाश सिंह परिहार ने जानकारी दी कि ये प्याऊ घर पूरे गर्मी भर संचालित रहेंगे, जहाँ प्रतिदिन स्काउट्स एवं गाइड्स सेवा भाव से आम नागरिकों को जल उपलब्ध कराएंगे। उन्होंने कहा:
“हमारा उद्देश्य केवल संगठनात्मक गतिविधियाँ नहीं, बल्कि समाज के साथ जुड़ाव और सेवा का भाव है। प्याऊ घर इस दिशा में एक सार्थक पहल है।”
जिला शिक्षा अधिकारी सी. के. घृतलहरे ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा:
“भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जैसी संस्थाएँ बच्चों और युवाओं को सेवा, अनुशासन और समर्पण की शिक्षा देती हैं। यह पहल आने वाली पीढ़ियों को सामाजिक उत्तरदायित्व का पाठ पढ़ाएगी।”
जिला मुख्य आयुक्त राणा प्रताप सिंह ठाकुर ने कहा:
“मुंगेली जिला स्काउट्स एवं गाइड्स निरंतर सेवा कार्यों में अग्रणी रहा है। यह प्याऊ घर जनकल्याण की दिशा में एक उत्कृष्ट उदाहरण है।”
इस अवसर पर अंकित मौर्य ,अमित गुप्ता, सुषमा पांडे,युगल राजपूत, परमेश्वर राजपूत,लेखराम साहू,सुभाषिनी राजपूत,भूपेंद्र राजपूत ,गायत्री राजपूत,सुभाषिनी राजपूत,मोतीमा साहू,गुलाब दास,रश्मि , मार्को अंकित मौर्य, स्काउटर, गाइडर, रोवर व रेंजर उपस्थित रहे।