तिजराम साहू ब्यूरो मुंगेलीः– डॉ. भीमराव अम्बेडकर शिक्षण संस्थान छत्तीसगढ़ द्वारा बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 134वीं जयंती के अवसर पर आवासीय विद्यालय में दो सत्रों में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रथम सत्र में स्थानीय वार्षिक परीक्षा परिणाम की घोषणा की गई एवं विभिन्न प्रकार की आयोजित प्रतियोगिताओं का पुरस्कार वितरण एनआइटी रायपुर के वरिष्ठ प्रो.डॉ. एस.डी.पाटले के मुख्य आतिथ्य में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थाध्यक्ष राजेन्द्र दिवाकर ने किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में व्यवस्थापक एच.आर.भास्कर एवं श्रीमती अंजना पाटले उपस्थित रहीं। सर्वप्रथम अतिथियों ने बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर के चित्र के समक्ष द्वीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। तत्पश्चात दैनिक प्रार्थना एवं संविधान के प्रस्तावना का सामूहिक वाचन श्रीमती अंजना पाटले द्वारा कराया गया। वार्षिक प्रतिवेदन का पठन एवं परीक्षा परिणाम की घोषणा प्राचार्य श्रीमती आशा दिवाकर ने की। अंग्रेजी माध्यम शिशु विभाग नर्सरी कु. तमन्ना, केजीवन कु.भावना जांगड़े, केजीटू कु. सनाया घृतलहरे, प्राथमिक विभाग पहली कु. आराध्या एवं विभव, दूसरी कु. लता साहू, तीसरी कु. निहारिका, चौंथी विवेक नेताम एवं हिन्दी माध्यम प्राथमिक विभाग पहली नमीत साहू, दूसरी कु. रितु, तीसरी अदिति कुर्रे, चौंथी कु. श्रुति घृतलहरे, पूर्व माध्य.विभाग छठवीं पूनम, सातवीं विश्वजीत, माध्यमिक एवं उच्च. माध्य. विभाग नवमीं कु. भावना साहू 93 तथा ग्यारहवीं में रक्षा साहू ने 94 प्रतिशत अंक अर्जित कर अपने-अपने कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले उपरोक्त छात्रों को अतिथियों द्वारा मेडल, मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। श्रीमती अंजना पाटले ने कहा कि मैं संस्था को प्रारंभ से जानती हूं संस्था द्वारा भाषा विकास एवं बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए हमेशा प्रयासरत है। प्रोफेसर डॉ. एस.डी.पाटले ने सबसे पहले कोचिंग के छात्रों के लिए जेईई की तैयारी संबंधी विभिन्न प्रकाशकों के भौतिक, रसायन एवं गणित की लगभग 50 किताबें लाईब्रेरी के लिए निःशुल्क भेंट किया। उन्होंने अंबेडकर जयंती की बधाई एवं शुभकामना देते हुए कहा कि लक्ष्य तय कर एवं प्राप्ति के लिए बौद्धिक क्षमता के साथ मेहनत करने वाले छात्रों को सफलता निश्चित रूप से मिलती है। एक ही किताब को बार-बार पढ़ें और समझ के साथ प्रश्न बनाकर उत्तर ढूंढे। समझ न आने पर पढ़ाने वाले शिक्षकों से अधिक से अधिक प्रश्न पूछें ताकि वे उस यूनिट की गंभीरता से तैयारी कर कक्षा कक्ष में बेहतर ढंग से समझा सके। विचलित होने की आवश्यकता नहीं है।
विषय की गहराई को समझने के लिए श्रम और समय का प्रबंधन आवश्यक है। गरीबी-अमीरी का भेद न कर अपने न्यूनतम उपलब्ध सुविधाओं के साथ तैयारी करें। जीवन में शार्टकट न अपनायें। अधिक सुविधा और विचलन की स्थिति में सफलता पर संशय हो सकती है। मैं इस संस्थान में आकर संस्था द्वारा संचालित विभिन्न गतिविधियों से बहुत प्रभावित हुआ। जिस एनआईटी में पढ़ाता हूं वहां इस संस्थान से बच्चे जा रहे हैं यह बहुत बड़ी बात है। संस्था के पदाधिकारियों एवं सदस्यों के इस सोंच के प्रति मैं धन्यवाद एवं बधाई देता हूं सच में यहां आकर बाबा साहब के जयंती मनाना मेरे लिए आज सफल हुआ। एच.आर.भास्कर ने कहा कि हमारे पदाधिकारियों के सोंच, त्याग एवं समर्पण तथा सहयोग से ही जेईई, नीट जैसे विषय की कोचिंग दे पा रहे हैं। आप जैसे विषय के ज्ञाता व्यक्तियों के आगमन से संस्था के बच्चों एवं उनके अभिभावकों के मन में नये विचार क्रांति की शुरूवात होती है ऐसे आयोजन से सभी को एक दिशा मिलती है। संस्थाध्यक्ष राजेन्द्र दिवाकर ने छात्रों को बधाई दी। बाबा साहब के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि विषम परिस्थिति में भी पढ़-लिखकर उन्होंने उच्च शिक्षा अर्जित की। उच्च शिक्षा प्राप्त करने के कारण ही उन्हें स्वतंत्र भारत का संविधान बनाने का अवसर मिला। हमें उनसे प्रेरणा लेकर कठिन परिश्रम करते हुए अपने उद्देश्य की प्राप्ति के लिए लग जाना चाहिए। अब समय सोने का नहीं जगने का है। सफलता अमीरी-गरीबी से नहीं मिलती कठिन परिश्रम कर सफलता अर्जित की जा सकती है। उनकी जीवनी का अध्ययन अवश्य करें। ऐसे महामानव एवं उनके कृतत्व को नमन करते हैं और उनको पाकर हम और हमारा देश आज गौरवान्वित महसूस कर रहा है। द्वितीय सत्र में संस्थान के वार्षिक साधारण सभा की बैठक आयोजित की गई। जिसमें गतवर्ष में किये गये वास्तविक आय-व्यय को पारित कर आगामी वर्ष के लिये अनुमानित बजट एवं वार्षिक कलेण्डर का अनुमोदन किया गया तथा आगामी त्रैवार्षिक प्रबंधकारिणी समिति का गठन सर्वसम्मति से किया गया। जिसमें संरक्षक के रूप में क्षेत्रीय विधायक पुन्नूलाल मोहले, पुनदास गोवर्धन, सुखनंदन घुमसरे, मोहितराम धिरी, शिवकुमार केशकर, इंजी. एस.के.बंजारा, के.आर.ओगरे तथा अध्यक्ष राजेन्द्र दिवाकर, उपाध्यक्ष एस.पी.कौशिक सचिव एच.आर.भास्कर, कोषाध्यक्ष योगकुमार पाटले एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य के रूप में शत्रुहन कान्त, ध्रुवकुमार मारखण्डे, राजेश कुमार एवं जगदीश कांत का चयन किया गया। इस अवसर पर जेईई-नीट एवं बी.एस.सी.नर्सिंग क्रैश कोर्स कोचिंग एवं विद्यालय के छात्र-छात्रा, शिक्षक-शिक्षिका, अभिभावकगण तथा संस्थान के सदस्य एवं पदाधिकारीगण विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों, पदाधिकारियों, अभिभावकों के प्रति आभार प्रदर्शन विद्यालय के उपप्राचार्य छत्रपाल डाहिरे ने किया।