तिजराम साहू ब्यूरो मुंगेली सदा ज्योति वेलफेयर सोसाइटी मुंगेली के पदाधिकारियों द्वारा अपर कलेक्टर श्रीमती निष्ठा तिवारी को ज्ञापन सौंपा गया। दुर्ग जिले की छह वर्षीय बालिका के साथ दुष्कर्म और हत्या से आहत होकर सदा ज्योति वेलफेयर सोसाइटी के सदस्यों ने अपर कलेक्टर श्रीमती निष्ठा तिवारी महोदया से निवेदन किया कि अपराधी को फांसी की सजा दी जाए। वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि इस तरह की घटनाएं समाज को शर्मसार करने वाली है, सरकार को ऐसे मामलों में आरोपियों को सख्त से सख्त सजा दिलानीं चाहिए।
वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष मनोज तिवारी, उपाध्यक्ष आराधना तिवारी, सचिव कल्पना मिश्रा के नेतृत्व एकजुट पदाधिकारियों व सदस्यों ने छह वर्षीय बालिका का दुष्कर्म व हत्या के मामले को प्रमुखता से उठाया।
सचिव कल्पना मिश्रा ने कहा कि इस तरह की घटनाएं सभ्य समाज को कलंकित करने वाली हैं। सभी सदस्यों ने कहा कि सरकार को घटना के दोषियों को फांसी की सजा देनी होगी। इस मौके पर अध्यक्ष मनोज तिवारी, उपाध्यक्ष आराधना तिवारी, कोषाध्यक्ष दिनेश शर्मा, सचिव कल्पना मिश्रा, सहसचिव रश्मि तिवारी, संयोजिका मंजुला शर्मा, पार्षद निधि पौराणिक, अजय तिवारी समेत दर्जनों सदस्य मौजूद रहे।