*मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने जिला परियोजना लाइवलीहुड कॉलेज, ग्राम जमकोर का किया औचक निरीक्षण*

तिजराम साहू ब्यूरो मुंगेली, — जिला पंचायत मुंगेली के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रभाकर पांडे ने आज ग्राम जमकोर स्थित जिला परियोजना लाइवलीहुड कॉलेज का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत संचालित विभिन्न कोर्स जैसे सिलाई मशीन ऑपरेटर, जनरल ड्यूटी असिस्टेंट, सेल्फ-एम्प्लॉयड टेलर तथा जल वितरण संचालक (मल्टी स्किल) में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हितग्राहियों से संवाद किया। उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को बेहतर प्रशिक्षण प्राप्त करने की सलाह दी तथा उन्हें आगे रोजगार एवं स्व-रोजगार के अवसरों से जुड़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि शासन की मंशा है कि युवाओं को सक्षम बनाकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाया जाए। इसके अतिरिक्त उन्होंने “सुशासन त्यौहार” के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों के त्वरित ऑनलाइन पंजीकरण हेतु उपस्थित ऑपरेटरों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। निरीक्षण के दौरान जिला परियोजना अधिकारी निशि देवांगन भी मौजूद रहीं।

Trending News

Technology