*छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक: जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त खिलाड़ी होंगे पुरस्कृत*

10 जून तक जमा कर करना होगा खाता विवरण

मुंगेली // छत्तीसगढ़ शासन द्वारा वर्ष 2022-23 में विभिन्न स्तरों पर छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक खेल का आयोजन किया गया था। जिसके विजयी खिलाड़ियों को शासन के प्रावधानानुसार पुरस्कार राशि का वितरण किया जाएगा। वरिष्ठ खेल अधिकारी ने बताया कि छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक खेल के तहत जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी को 2000 रूपए, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी को 1500 रूपए और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी को 1000 रूपए की राशि खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा प्रदान किया जाएगा। इस हेतु जनपद पंचायत मुंगेली जोन अंतर्गत ग्राम खेढ़ा, कंतेली, कोना, मुड़पार, पण्डरभट्ठा, पदमपुर, सेतगंगा, दाऊकापा, चातरखार, जरहागांव और नवागांव चिनू, जनपद पंचायत पथरिया जोन के अंतर्गत मदकू, सिलदहा, हथनीकला, पड़ियाईन, सल्फा, अण्डा, गंगद्वारी और जनपद पंचायत लोरमी जोन अंतर्गत खुड़िया, कोतरी, डिण्डौरी, पेण्ड्रीतालाब एन., छपरवा, देवरहट, चंदली, फुलवारी एफ. तेलियापुरान, अखरा और लालपुर के जिला स्तरीय खेल में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त खिलाड़ी जिला कलेक्टोरेट स्थित कार्यालय वरिष्ठ खेल अधिकारी में 10 जून तक अपने बैंक खाता संबंधी जानकारी जमा कर या ईमेल ssomungeli@gmail.com पर मेल कर सकते हैं।

 

Trending News

Technology

10 जून तक जमा कर करना होगा खाता विवरण मुंगेली // छत्तीसगढ़ शासन द्वारा वर्ष 2022-23 में विभिन्न स्तरों पर छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक खेल का आयोजन किया गया था। जिसके विजयी खिलाड़ियों को शासन के प्रावधानानुसार पुरस्कार राशि का वितरण किया जाएगा। वरिष्ठ खेल अधिकारी ने बताया कि छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक खेल के तहत जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी को 2000 रूपए, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी को 1500 रूपए और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी को 1000 रूपए की राशि खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा प्रदान किया जाएगा। इस हेतु जनपद पंचायत मुंगेली जोन अंतर्गत ग्राम खेढ़ा, कंतेली, कोना, मुड़पार, पण्डरभट्ठा, पदमपुर, सेतगंगा, दाऊकापा, चातरखार, जरहागांव और नवागांव चिनू, जनपद पंचायत पथरिया जोन के अंतर्गत मदकू, सिलदहा, हथनीकला, पड़ियाईन, सल्फा, अण्डा, गंगद्वारी और जनपद पंचायत लोरमी जोन अंतर्गत खुड़िया, कोतरी, डिण्डौरी, पेण्ड्रीतालाब एन., छपरवा, देवरहट, चंदली, फुलवारी एफ. तेलियापुरान, अखरा और लालपुर के जिला स्तरीय खेल में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त खिलाड़ी जिला कलेक्टोरेट स्थित कार्यालय वरिष्ठ खेल अधिकारी में 10 जून तक अपने बैंक खाता संबंधी जानकारी जमा कर या ईमेल ssomungeli@gmail.com पर मेल कर सकते हैं।