मुंगेली / कलेक्टर श्री राहुल देव के निर्देश पर मुंगेली अनुविभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सुश्री आकांक्षा शिक्षा खलखो ने ग्राम संबलपुर में निर्मित ग्रामीण औद्योगिक पार्क (रीपा) का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां श्री सिद्धि विनायक सेवा सहकारी समिति द्वारा संचालित गतिविधियों जैम जेली, सॉफ्ट टॉय, आचार इकाई ब्लैक गार्लिक का अवलोकन किया। साथ ही महिला स्व सहायता समूहों से गतिविधियों से संबंधित प्रशिक्षण, प्रसंस्करण विधि, मशीनों से कार्य, पैकिंग, विपणन, विक्रय लाभांश, प्रचार-प्रसार आदि के संबंध में जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।