*जिला पंचायत सीईओ ने ली स्वीप संबंधी बैठक*

मुंगेली // कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राहुल देव के निर्देशानुसार जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं स्वीप नोडल अधिकारी श्री डी.एस. राजपूत ने जिला पंचायत सभाकक्ष में स्वीप संबंधी गतिविधियों के बारे में बैठक ली। बैठक में उन्होंने भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 01 अक्टूबर की अर्हता तिथि में फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के संबंध में विस्तार से बताया। जिसके अंतर्गत 02 अगस्त को एकीकृत प्रारूप निर्वाचक नामावली का प्रकाशन एवं 02 से 31 अगस्त तक दावा आपत्ति दाखिल करने की अवधि बताई। कार्यक्रम के अंतर्गत 12 अगस्त, 13 अगस्त एवं 19 व 20 अगस्त को विशेष अभियान चलाया जाएगा और निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन 04 अगस्त को किया जायेगा।

बैठक में जिला पंचायत सीईओ ने जिले में अधिक से अधिक मतदाताओं का पंजीकरण कर मतदाता सूची को शत प्रतिशत विशुद्ध बनाने की प्रक्रिया में आवश्यक सहयोग प्रदान करने के निर्देश दिए। तत्पश्चात जिले में आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 मतदाता जागरूकता अभियान हेतु प्रस्तावित जिला स्वीप गतिविधियों पर चर्चा की गई। बैठक में प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी श्री अजय नाथ, जिला स्तरीय स्वीप मास्टर ट्रेनर डॉ. आई. पी. यादव एवं डॉ.जे.पी. मिश्र विज्ञान महाविद्यालय के प्राचार्य श्री सुधीर तिवारी सहित जिले के सभी शासकीय एवं अशासकीय महाविद्यालयों के प्राचार्य एवं मुंगेली वि.ख. के हाई-हायर सेकेण्डरी स्कूलों के प्राचार्य उपस्थित थे।

 

Trending News

Technology

मुंगेली // कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राहुल देव के निर्देशानुसार जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं स्वीप नोडल अधिकारी श्री डी.एस. राजपूत ने जिला पंचायत सभाकक्ष में स्वीप संबंधी गतिविधियों के बारे में बैठक ली। बैठक में उन्होंने भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 01 अक्टूबर की अर्हता तिथि में फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के संबंध में विस्तार से बताया। जिसके अंतर्गत 02 अगस्त को एकीकृत प्रारूप निर्वाचक नामावली का प्रकाशन एवं 02 से 31 अगस्त तक दावा आपत्ति दाखिल करने की अवधि बताई। कार्यक्रम के अंतर्गत 12 अगस्त, 13 अगस्त एवं 19 व 20 अगस्त को विशेष अभियान चलाया जाएगा और निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन 04 अगस्त को किया जायेगा। बैठक में जिला पंचायत सीईओ ने जिले में अधिक से अधिक मतदाताओं का पंजीकरण कर मतदाता सूची को शत प्रतिशत विशुद्ध बनाने की प्रक्रिया में आवश्यक सहयोग प्रदान करने के निर्देश दिए। तत्पश्चात जिले में आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 मतदाता जागरूकता अभियान हेतु प्रस्तावित जिला स्वीप गतिविधियों पर चर्चा की गई। बैठक में प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी श्री अजय नाथ, जिला स्तरीय स्वीप मास्टर ट्रेनर डॉ. आई. पी. यादव एवं डॉ.जे.पी. मिश्र विज्ञान महाविद्यालय के प्राचार्य श्री सुधीर तिवारी सहित जिले के सभी शासकीय एवं अशासकीय महाविद्यालयों के प्राचार्य एवं मुंगेली वि.ख. के हाई-हायर सेकेण्डरी स्कूलों के प्राचार्य उपस्थित थे।