0. पोड़ी में बस्ती से लेकर चौक- चौराहों पर बेख़ौफ़ फल फूल रहा अवैध जुआ सट्टा का कारोबार थाना प्रभारी की मिलीभगत का नतीजा कार्यवाही शून्य।
ब्यूरो रायपुर/कवर्धा:- कवर्धा जिले के थांना पोड़ी क्षेत्र में अवैध जुआ एवं सट्टा का कारोबार कुछ ज्यादा ही फेमश हो चुका है इन दिनों सट्टा एवं जुआ का कारोबार में इजाफा देखने को मिल रहा है वही आपको बता दे कि पुलिस के तमाम जानकारी के बावजूद भी अधिकारी केवल तमाशा देख रहे है कहा जा रहा है कि पोड़ी जैसे क्षेत्र में सट्टा एवं जुआ काफी सुर्खियों पर है वही पुलिस को सट्टा एवं जुआ खिलाने वाले लोगों का हमेशा पता रहता है परंतु पुलिस को खाईवाल से बड़े पैमाने पर कमीशन के कारण उन पर कार्यवाही नही करती है वही इस जुआ व सट्टा जैसे अवैध कारोबार की जानकारियां अधिकारी को रहती है परंतु अधिकारी उस खाईवाल पर कार्यवाही करने से कतराते है जिसके कारण क्षेत्र में अवैध जुआ सट्टा जैसे कारोबार को बढ़ावा मिल रहा है
मनीषा ठाकुर रावटे अतरिक्त पुलिस अधीक्षक कवर्धा।
वही थाना प्रभारी की मिलीभगत के कारण कार्यवाही नही की जा रही है वही पोड़ी में थाना प्रभारी के नाक के नीचे सट्टा एवं जुआ जैसे अवैध कारोबार को अंजाम देने से पीछे नही हट रहे है वही मिली सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक कही न कही पुलिस के अधिकारियों के साथ खाइवालों के साथ दोस्ताना संबंध निभाने की कोशिश की जा रही है वही पोड़ी में इन दिनों सट्टा जैसे कारोबार बेहद खतरनाक साबित होते दिखाई दे रहे है वही इन अवैध कारोबार के कारण कुछ स्कूली बच्चें व बालक व बुजुर्ग भी इसके गिरफ्त में नज़र आते दिखाई पड़ रहे है थाना प्रभारी की मनमानी इतनी बढ़ चुकी है कि मिली सूत्रों से जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी के द्वारा प्रति सप्ताह खाईवाल से अपना चुकता लेने पहुँच जाते है नगर के आम नागरिकों का कहना है कि पुलिस थाना मेन हाइवे रोड़ पर स्तिथ है वही पोड़ी के बस स्टैंड से करीब 200 मीटर की दूरी पर सट्टा एवं जुआ जैसे अवैध कारोबार फलने फूलने लगे है वही अगर पुलिस अधिकारी के अनुसार कहा जाता है कि हमे इसकी कोई जानकारी नही है वही मुख्य रूप से खाईवाल पोड़ी का ही निवासी है परंतु पोड़ी चौकी प्रभारी की मिलीभगत के कारण कार्यवाही करने से हाथ पैर कांप रहे है वही बताया जाता है कि लोग 1 रुपए के 90 के चक्कर मे अपने घरों के सामानों को भी बेच दिया करते है जिसके कारण अवैध जुआ सट्टा का कारोबार बढ़ता ही जा रहा है वही मिली सूत्रों से जानकारी के अनुसार पोड़ी के मेन चौक व चौराहों व गालियों पर अवैध सट्टा व जुआ व शराब का कारोबार बेधड़क फलने फूलने लगा है जिसके कारण नाबालिक छोटे-छोटे बच्चें भी इसके गिरफ्त में आते ही जा रहे है।
वर्सन:- जानकारी मिलने के बाद तत्काल त्वरित रूप से कार्यवाही की जाएगी अगर पोड़ी में सट्टा जुआ जैसे अपराध हो रहे है तो बिल्कुल निष्चित रूप से कार्यवाही की जाएगी।
मनीषा ठाकुर रावटे अतरिक्त पुलिस अधीक्षक कवर्धा।