प्राचार्यों, विकासखंड एवं सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारियों तथा विकासखंड स्त्रोत समन्वयकों की बैठक आयोजित
मुंगेली // जिला कलेक्टोरेट स्थित आगर संगोष्ठी कक्ष में 13 जून को नवीन सत्र 2023-24 में विद्यालय प्रारंभ होने के पूर्व शिक्षा विभाग द्वारा जिले के सभी प्राचार्यों, विकासखंड एवं सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारियों तथा विकासखंड स्त्रोत समन्वयकों की बैठक आयोजित किया गया। इस दौरान कलेक्टर श्री राहुल देव ने नवीन शिक्षा सत्र में शाला संचालन के संबंध में जिला स्तर एवं विकासखंड स्तर के सभी अधिकारियों को महत्वपूर्ण निर्देश दिए। उन्होंने विद्यालय प्रारंभ होने के पूर्व शालाओं में रंगरोगन, साफ-सफाई, पाठ्य पुस्तक की उपलब्धता सहित सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि नवीन शिक्षा सत्र की शुरूआत को सभी विद्यार्थियों के मध्य अविस्मरणीय एवं यादगार बनाने की दृष्टि से इस वर्ष भी शाला प्रवेश को एक उत्सव के रुप में आयोजित किया जाए। इस हेतु सभी आवश्यक तैयारी सुनिश्चित कर लें। उन्होंने शाला प्रवेशोत्सव में स्थानीय जनप्रतिनिधिगण को आमंत्रित करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने कहा कि नवीन शिक्षा सत्र प्रारंभ होने के पहले शाला प्रबंधन समिति की विशेष बैठक का आयोजन कर लिया जाये एवं प्राप्त निर्देशों का अक्षरशः पालन किया जाए। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों को बेहतर बनाने हेतु हम सबको मिलकर कार्य करना होगा। कलेक्टर ने सभी प्राचार्यों को शिक्षा की गुणवत्ता पर ध्यान देने व स्वयं को आदर्श बनाते हुए अपने अधीनस्थ शिक्षकों की समय पर उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में अपर कलेक्टर श्री अग्रवाल ने सभी प्राचार्यों को नवीन सत्र में कक्षा 06 से 12 के समस्त बच्चों के जाति प्रमाण पत्र समय-सीमा में बनाने के निर्देश दिये। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री तीर्थराज अग्रवाल, प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी श्री अजयनाथ, जिला मिशन समन्वयक श्री ओ. पी. कौशिक और स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल मुंगेली के प्राचार्य डाॅ. आई. पी. यादव उपस्थित थे।
नए शैक्षणिक सत्र के पहले दिन ही विद्यार्थियों को मिलेंगे किताबें और यूनिफार्म
बैठक में प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि सरकारी स्कूलों के बच्चों को इस बार नए शैक्षणिक सत्र के पहले दिन ही किताबें और यूनिफार्म मिलेंगे। जिले में 1061 सरकारी स्कूल है। जिसमें कक्षा 01 से 08 तक 108679 एवं कक्षा 09 से 10 तक 23662 कुल 01 लाख 32 हजार के लगभग बच्चों के लिए किताबों एवं यूनिफार्म पहूंच गए है। जिले में सचांलित स्वामी आत्मानंद विद्यालयों में अध्ययनरत लगभग 2400 बच्चों को भी गणवेश वितरण किया जाएगा। पहले दिन से ही पहली से लेकर दसवीं तक के बच्चों को मुफ्त किताब वितरण किया जायेगा। कक्षा 9वीं में अध्ययनरत छात्राओं को विद्यालय तक सुगमता से पहुंचने के लिए सरस्वती सायकल योजना के माध्यम से 4868 सायकल का वितरण किया जायेगा। इस वर्ष अधिक से अधिक सरकारी स्कूलों को ‘सुघ्घर पढ़वैय्या योजना’ के निर्धारित मानदंडो में लाया जाएगा। ‘‘स्कूल जतन योजना’’ के अंतर्गत शालाओं को आकर्षक एवं सीखने के प्रभावी केन्द्र के रूप में विकसित किया जाएगा। शिक्षकों के सतत् क्षमता विकास के माध्यम से कक्षाओं में नवीन, रोचक एवं प्रभावी शिक्षण प्रक्रियाओं को लागू किया जाएगा। जिससे अधिक से अधिक गांवों को शून्य ड्राप आउट गांव के रूप में घोषित किया जा सकेगा।