*अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को कृषि उपज मंडी प्रांगण में होगा जिला स्तरीय कार्यक्रम*

कलेक्टर ने सौंपी अधिकारियों को जिम्मेदारी

मुंगेली // अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को जिला मुख्यालय स्थित आदर्श कृषि उपज मंडी प्रांगण में प्रातः 07 बजे से जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस हेतु कलेक्टर श्री राहुल देव ने अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी है। उन्होंने अपर कलेक्टर श्री तीर्थराज अग्रवाल को नोडल अधिकारी एवं समाज कल्याण विभाग के उप संचालक सुश्री शारदा जायसवाल को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। साथ ही पुलिस अधीक्षक/जेल अधीक्षक को जेल बंदी, होमगार्ड एवं पुलिस जवानों को योग कराने हेतु निर्देशित करने, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मुंगेली को संयोजक व प्रभारी के साथ कार्यक्रम स्थल पर कानून व्यवस्था, सम्पूर्ण तैयारी एवं मीडिया तथा जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पथरिया एवं लोरमी को अनुभाग स्तर पर प्रत्येक ग्राम पंचायत/नगरीय निकाय व गौठान में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन कराने जिसमें ‘हर घर आंगन योग’ के संदेश को प्रोत्साहित करने के दायित्व दिए हैं।
इसी तरह तीनों जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सौंपे गए दायित्वों का निर्वहन करने, प्रभारी महाविद्यालय समन्वयक/जिला शिक्षा अधिकारी को महाविद्यालयीन एवं विद्यालयीन छात्र-छात्राओं, व्याख्याता, शिक्षकों-शिक्षिकाओं तथा अधिकारियों-कर्मचारियों को योगाभ्यास में शामिल करने, महाप्रबंधक उद्योग विभाग को सार्वजनिक उपक्रमों में योग कराने, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास को जिले के समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों में योग कराने, खेल अधिकारी खेल एवं युवा कल्याण विभाग को कार्यक्रम स्थल पर योगाभ्यास हेतु मैदान में मैट, गद्दा की व्यवस्था व मानसून की स्थिति में वैकल्पिक व्यवस्था कराने, खाद्य अधिकारी एवं मंडी सचिव को कार्यक्रम स्थल पर पौष्टिक स्वल्पाहार एवं पेयजल की व्यवस्था कराने, जिला आयुर्वेद अधिकारी आयुर्वेद अधिकारी को प्रतिभागियों के लिए काढ़ा पेय पदार्थ की व्यवस्था कराने, सहायक संचालक उद्यानिकी को कार्यक्रम स्थल पर फुल गुलदस्ता एवं माला की व्यवस्था कराने, मुख्य नगरपालिका अधिकारी मुंगेली को कार्यक्रम स्थल पर साफ-सफाई एवं चलित शौचालय की व्यवस्था कराने, जिला अस्पताल के सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक को कार्यक्रम स्थल पर चिकित्सकीय टीम एवं एम्बुलेंस की व्यवस्था करने, विद्युत विभाग के कार्यपालन अभियंता को कार्यक्रम स्थल पर विद्युत व्यवस्था कराने के निर्देश दिए गए हैं।

 

Trending News

Technology

कलेक्टर ने सौंपी अधिकारियों को जिम्मेदारी मुंगेली // अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को जिला मुख्यालय स्थित आदर्श कृषि उपज मंडी प्रांगण में प्रातः 07 बजे से जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस हेतु कलेक्टर श्री राहुल देव ने अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी है। उन्होंने अपर कलेक्टर श्री तीर्थराज अग्रवाल को नोडल अधिकारी एवं समाज कल्याण विभाग के उप संचालक सुश्री शारदा जायसवाल को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। साथ ही पुलिस अधीक्षक/जेल अधीक्षक को जेल बंदी, होमगार्ड एवं पुलिस जवानों को योग कराने हेतु निर्देशित करने, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मुंगेली को संयोजक व प्रभारी के साथ कार्यक्रम स्थल पर कानून व्यवस्था, सम्पूर्ण तैयारी एवं मीडिया तथा जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पथरिया एवं लोरमी को अनुभाग स्तर पर प्रत्येक ग्राम पंचायत/नगरीय निकाय व गौठान में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन कराने जिसमें ‘हर घर आंगन योग’ के संदेश को प्रोत्साहित करने के दायित्व दिए हैं। इसी तरह तीनों जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सौंपे गए दायित्वों का निर्वहन करने, प्रभारी महाविद्यालय समन्वयक/जिला शिक्षा अधिकारी को महाविद्यालयीन एवं विद्यालयीन छात्र-छात्राओं, व्याख्याता, शिक्षकों-शिक्षिकाओं तथा अधिकारियों-कर्मचारियों को योगाभ्यास में शामिल करने, महाप्रबंधक उद्योग विभाग को सार्वजनिक उपक्रमों में योग कराने, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास को जिले के समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों में योग कराने, खेल अधिकारी खेल एवं युवा कल्याण विभाग को कार्यक्रम स्थल पर योगाभ्यास हेतु मैदान में मैट, गद्दा की व्यवस्था व मानसून की स्थिति में वैकल्पिक व्यवस्था कराने, खाद्य अधिकारी एवं मंडी सचिव को कार्यक्रम स्थल पर पौष्टिक स्वल्पाहार एवं पेयजल की व्यवस्था कराने, जिला आयुर्वेद अधिकारी आयुर्वेद अधिकारी को प्रतिभागियों के लिए काढ़ा पेय पदार्थ की व्यवस्था कराने, सहायक संचालक उद्यानिकी को कार्यक्रम स्थल पर फुल गुलदस्ता एवं माला की व्यवस्था कराने, मुख्य नगरपालिका अधिकारी मुंगेली को कार्यक्रम स्थल पर साफ-सफाई एवं चलित शौचालय की व्यवस्था कराने, जिला अस्पताल के सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक को कार्यक्रम स्थल पर चिकित्सकीय टीम एवं एम्बुलेंस की व्यवस्था करने, विद्युत विभाग के कार्यपालन अभियंता को कार्यक्रम स्थल पर विद्युत व्यवस्था कराने के निर्देश दिए गए हैं।