विद्युत संबंधी समस्या के निदान हेतु हेल्पलाईन नम्बर 9406275513 जारी
विद्युत विभाग के अधिकारियों की बैठक सम्पन्न
मुंगेली / कलेक्टर श्री राहुल देव ने आज जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभा कक्ष में विद्युत विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर जिले में बेहतर विद्युत व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि अघोषित बिजली की कटौती से लोगों को काफी परेशानी होती है। जिसे ध्यान में रखते हुए कार्य करें। लोगों को परेशानी नहीं होना चाहिए। इस दौरान कलेक्टर ने विद्युत संबंधी समस्या के निदान हेतु हेल्पलाईन नम्बर 9406275513 भी जारी किया। जिसमें विद्युत संबंधित समस्या का निराकरण के लिए किसी भी समय काॅल कर अपना शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
कलेक्टर ने मुख्यमंत्री ग्रामीण विद्युतीकरण एवं मुख्यमंत्री शहरी विद्युतीकरण योजना की अद्यतन जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बिजली बिल हाफ योजना का लाभ सभी हितग्राहियों को मिलनी चाहिए। बता दें कि बिजली बिल हाफ योजना के तहत उपभोक्ताओं को लगभग 400 यूनिट तक बिजली की खपत पर 50 प्रतिशत तक छूट दी जाती है, योजना के तहत गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले लोगों को हर महीने 30 यूनिट तक बिजली निःशुल्क दी जा रही है। बैठक में कलेक्टर ने बरसात के पहले झूलती हुई तार को बदलने तथा बिजली चोरी करने वाले लोगों का सर्वे करने के निर्देश दिये। शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सब स्टेशनों की स्थापना, निर्बाध विद्युत आपूर्ति, लाइन एवं पोल शिफ्टिंग, लो वोल्टेज की समस्या, सहित अन्य विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री तीर्थराज अग्रवाल सहित विद्युत विभाग के अधिकारी मौजूद थे।