कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव के निर्देशक एवं अति0 पुलिस अधीक्षक श्रीमति मनीषा ठाकुर रावटे तथा उप. पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री कौशल किशोर वासनिक के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली निरीक्षक श्री एम.बी.पटेल के मार्गदर्शन पर अलग-अलग प्रकरण के स्थायी वारंटीयों की पता
तलाश हेतु टीम बनाकर पता तलाश किया जा रहा था। जिस पर आज दिनांक 19.06.2023 को माननीय अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कबीरधाम के प्रकरण क्रमांक 278/2020,279/2020 एवं 312/2020 धारा 138 एन.आई. एक्ट के फरार आरोपी विजय विश्वकर्मा पिता शशिभूषण उम्र 30 साल साकिन कुआ चौक लखोली वार्ड नं 32 राजनांदगांव जिला राजनांदगांव को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है। फरार स्थायी वारंटी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी निरीक्षक एम.बी.पटेल, सउनि मोहित दास साहू, आर.682 रामनाथ साहू, आर. 363 रविन्द्र नेताम, का सराहनीय योगदान रहा है।