27 जून को प्रातः 07 बजे से 03 बजे तक होगी मतदान
मुंगेली // कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राहुल देव के निर्देशानुसार त्रिस्तरीय पंचायतों के उपनिर्वाचन माह जून 2023 के लिए पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी क्रमांक 01, 02 और 03 का द्वितीय चरण के प्रशिक्षण का आयोजन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करही में किया गया। जिसमें मास्टर टेªनर अशोक कश्यप, विक्रम ठाकुर एवं आर के. डी. वैष्णव के द्वारा मतदान संबंधी सम्पूर्ण प्रक्रियाओं का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में मतपत्र लेखा, मतगणना की प्रक्रिया, खुला लिफाफा, बंद लिफाफा में विभिन्न प्रपत्रों को भरने एवं पीठासीन अधिकारी की डायरी साथ ही वैध एवं अवैध मतों की पहचान, एजेंटो को गणना पर्ची देने संबंधी विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। प्रशिक्षण प्रभारी श्री संजय शुक्ला ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत उपनिर्वाचन हेतु 26 जून को मतदान दल रवाना होगी। 27 जून को प्रातः 07 बजे से 03 बजे तक मतदान होगी। विकासखण्ड पथरिया के ग्राम गोइन्द्रा में सरपंच पद एवं विकासखण्ड लोरमी के ग्राम पिपरखुटी वार्ड क्रमांक 02 में पंच पद हेतु मतदान कराया जाएगा।
क्रमांक/06-84/कोसरिया/चंद्राकर फोटो 07