मुंगेली // कलेक्टर श्री राहुल देव के निर्देशानुसार अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सुश्री आकांक्षा शिक्षा खलखो ने 22 जून को जनपद पंचायत मुंगेली के सभाकक्ष में गौठान समिति के नोडल अधिकारियों, सचिवों एवं सहकारी समिति प्रबंधकों की बैठक लेकर गोधन न्याय योजना की समीक्षा की। उन्होंने समिति प्रबंधकों से खाद विक्रय की जानकारी लेकर यथाशीघ्र शत-प्रतिशत खाद विक्रय पूरा करने के निर्देश दिए। इसी तरह गौठानों में नियमित गोबर खरीदी व विक्रय राशि भुगतान, वर्मी कम्पोस्ट उत्पादन एवं विक्रय, वर्मी शेड, रूपांतरण दर डेल्टा रैंकिंग आदि के संबंध में जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर जनपद सीईओ सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।