* थाना सिटी कोतवाली मुंगेली द्वारा स्थाई वारंटी धर्मेंद्र कुमार को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय किया गया पेश।*
* थाना मुंगेली के अपराध क्रमांक 196/2006 धारा 294, 323 506, 225, 34 भादवि में जारी था आरोपी धर्मेंद्र कुमार का स्थाई वारंट ।*
मुंगेली,,मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि थाना मुंगेली के अपराध क्रमांक 196/2006 धारा 294, 323 506, 225, 34 भादवि का आरोपी धर्मेंद्र कुमार पिछले 18 सालों से फरार था। आरोपी की गिराफतारी हेतु माननीय न्यायालय प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट मुंगेली द्वारा स्थाई गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था। प्रकरण की विवचेना एवं मुखबिरों की सूचना के आधार पर सिटी कोतवाली मुंगेली पुलिस द्वारा आरोपी धर्मेंद्र कुमार को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।