* सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वाले 08 व्यक्तियों के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत की गई कार्यवाही।*
मुंगेली पुलिस द्वारा नशे के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले कुल 07 आरोपियों के विरूध्द आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है, जिसमें थाना पथरिया द्वारा भरेवा पथगढी मोड़ के पास दबिश देकर आरोपी अनिल मनहर के कब्जे से 15.3 लीटर, ग्राम पडियाईन में दबिश देकर आरोपी तिरिथ राम साहू के कब्जे से 3.6 लीटर, साप्ताहिक बाजार पथरिया में दबिश देकर
आरोपी लेखराम श्रीवास के कब्जे से 1.9 लीटर अवैध शराब, थाना लोरमी द्वारा ग्राम सुकली में दबिश देकर आरोपी लोकनाथ के कब्जे से 3.9 लीटर, ग्राम डिडोल रोड में दबिश देकर आरोपी रवि साहू के कब्जे से 3.2 लीटर अवैध शराब, थाना मुंगेली द्वारा ग्राम खुजहा मोड़ के पास दबिश देकर आरोपी राजा ठाकुर के कब्जे से 3.9 लीटर, अवैध शराब, थाना फास्टरपुर द्वारा ग्राम सेतगंगा में दबिश देकर आरोपी रवि कुर्रे के कब्ज से 2.3 लीटर अवैध शराब जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही किया गया है।
इसी प्रकार सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वाले 08 व्यक्तियों के विरूद्ध भी वैधानिक कार्यवाही की गई है, जिसमें थाना जरहागांव द्वारा 07 आरोपियों, एवं थाना चिल्फी द्वारा 01 आरोपी के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की गई है।