*जुआ-सट्टा के विरूद्ध मुंगेली पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही।*

*थाना मुंगेली द्वारा सट्टा खेल रहे 02 आरोपियों को गिरफतार कर भेजा गया जेल । आरोपियों के विरूध्‍द अपराध क्रमांक 277/23 एवं अपराध क्रमांक 278/23 छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 4-क-6 के तहत की गई कार्यवाही।*
*◾ थाना चिल्फी द्वारा भी दो प्रकरणों में जुआ खेल रहे 06 आरोपियों के विरूद्ध की गई छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 3-2 के तहत कार्यवाही।*

मुंगेली,,जिले में अवैध गतिविधियों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। जिसमें विभिन्न थाना/चौकी द्वारा अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर जुआ-सट्टा खेल रहे आरोपियों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की गई है। इसी क्रम में थाना मुंगेली द्वारा हीरालाल वार्ड में दबिश देकर सट्टा खेल रहे आरोपी प्रदीप चौहान के कब्जे से राशि 800/- रूपये एवं 01 नग मोबाईल फोन कीमती 5000/- तथा एण्ड्रूज वार्ड में दबिश देकर सट्टा खेल रहे आरोपी वीरू उर्फ महेश निर्मलकर के कब्जे से राशि 1200/- रूपये एवं 01 नग मोबाईल फोन कीमती

10000/- रूपये जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 4-क-6 के तहत कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया।


इसी प्रकार थाना चिल्फी द्वारा भी जुआ खेल रहे 06 आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही की गई है, जिसमें ग्राम बैजलपुर में दबिश देकर जुआ खेल रहे आरोपी महेश मोहले एवं 02 अन्य के कब्जे से 700/- रूपये तथा ग्राम सहसपुर में दबिश देकर जुआ खेल रहे आरोपी अजय खाण्डे एवं 02 अन्य के कब्जे से राशि 420/- रूपये जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 3-2 के तहत कार्यवाही की गई है।

Trending News

Technology

*थाना मुंगेली द्वारा सट्टा खेल रहे 02 आरोपियों को गिरफतार कर भेजा गया जेल । आरोपियों के विरूध्‍द अपराध क्रमांक 277/23 एवं अपराध क्रमांक 278/23 छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 4-क-6 के तहत की गई कार्यवाही।* *◾ थाना चिल्फी द्वारा भी दो प्रकरणों में जुआ खेल रहे 06 आरोपियों के विरूद्ध की गई छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 3-2 के तहत कार्यवाही।* मुंगेली,,जिले में अवैध गतिविधियों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। जिसमें विभिन्न थाना/चौकी द्वारा अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर जुआ-सट्टा खेल रहे आरोपियों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की गई है। इसी क्रम में थाना मुंगेली द्वारा हीरालाल वार्ड में दबिश देकर सट्टा खेल रहे आरोपी प्रदीप चौहान के कब्जे से राशि 800/- रूपये एवं 01 नग मोबाईल फोन कीमती 5000/- तथा एण्ड्रूज वार्ड में दबिश देकर सट्टा खेल रहे आरोपी वीरू उर्फ महेश निर्मलकर के कब्जे से राशि 1200/- रूपये एवं 01 नग मोबाईल फोन कीमती 10000/- रूपये जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 4-क-6 के तहत कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया। इसी प्रकार थाना चिल्फी द्वारा भी जुआ खेल रहे 06 आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही की गई है, जिसमें ग्राम बैजलपुर में दबिश देकर जुआ खेल रहे आरोपी महेश मोहले एवं 02 अन्य के कब्जे से 700/- रूपये तथा ग्राम सहसपुर में दबिश देकर जुआ खेल रहे आरोपी अजय खाण्डे एवं 02 अन्य के कब्जे से राशि 420/- रूपये जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 3-2 के तहत कार्यवाही की गई है।