More

    *फार्म हाउस में लगा लोहे का दरवाजा, पाइप आदि सामग्री चोरी करने वाले 03 आरोपी चोरों को थाना सहसपुर लोहारा पुलिस ने किया गिरफ्तार*

    *आरोपियों के विरुद्ध थाने में अपराध क्रमांक-153/2023 धारा-379, 454, 34, भा.द.वि. के तहत अपराध पंजीबद्ध कर भेजा गया सलाखों के भीतर।*

    कबीरधाम जिले के थाना सहसपुर लोहारा में प्रार्थी रमेश साहू पिता गोरेलाल साहू निवासी साहू पारा लोहारा द्वारा दिनांक- 14/07/2023 को थाना आकर रिपोर्ट दर्ज करारया कि दिनांक- 28/06/2023 को दोहपर 12/00 बजे फार्म हाउस से खाना खाने घर गया था। खाना खा कर वापस डॉ मिर्जा के फार्म हाउस वापस आ रहा था। कि देख लोहारा के कुछ लड़के चोरी के नियत से फार्म हाउस के समाने के लोहे के दरवाज के राड को किसी औजार से तोडकर फार्म हाउस के अन्दर प्रवेश

    कर सीमेन्ट रेत से बने दीवार मे लगे लोहे के पाईप को तोड़ रहे थे, व फार्म हाउस के पीछे के लोहे के दरवाजा को तोड दिये थे। कि रिपोर्ट पर थाना सहसपुर लोहारा में अपराध क्रमांक 153/2023 धारा 379, 454, 34 भादवि का अपराध कायम कर विवेचना में लिए गया तथा मामले की जानकारी जिले के वरिष्ठ अधिकारी गणों को थाना प्रभारी द्वारा दिया गया। जिस पर कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव के कुशल निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हरीश राठौर तथा

    पुलिस अनुविभागीय अधिकारी लोहारा श्री संजय ध्रुव के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सहसपुर लोहारा निरीक्षक श्री विकास बघेल के द्वारा थाना स्टाफ स.उ.नि. आशीष सिंह, स.उ.नि. डोमन बंजारे, प्र.आर फलेन्द्र देशमुख, लक्ष्मी आनंत, आर. रवि जायसवाल, कीर्ति वर्मा, पुरूषोतम का टीम गठित कर आरोपियों के पता तलाश हेतु थाना क्षेत्र में रवाना किया गया था। दौरान पता तलाश विवेचना के आरोपी (1)योगेश यादव पिता प्रकाश यादव उम्र 19 वर्ष साकिन जमातपारा थाना सहसपुर लोहारा जिला कबीरधाम, (2) राजा मानिकपुरी पिता खिलावन मानिकपुरी उम्र 20 वर्ष साकिन चॉदनी चौक थाना सहसपुर लोहारा जिला कबीरधाम, (3) लखन स्वीपर पिता सुदर्शन स्वीपर उम्र 20 वर्ष साकिन नया बस स्टेशन थाना सहसपुर लोहारा जिला कबीरधाम से पूछताछ करने पर चोरी के वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया गया। जिनके विरुद्ध थाने में उचित वैधानिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत का जुडिशल रिमांड पर भेजा गया है।

    Trending News

    Technology

    *आरोपियों के विरुद्ध थाने में अपराध क्रमांक-153/2023 धारा-379, 454, 34, भा.द.वि. के तहत अपराध पंजीबद्ध कर भेजा गया सलाखों के भीतर।* कबीरधाम जिले के थाना सहसपुर लोहारा में प्रार्थी रमेश साहू पिता गोरेलाल साहू निवासी साहू पारा लोहारा द्वारा दिनांक- 14/07/2023 को थाना आकर रिपोर्ट दर्ज करारया कि दिनांक- 28/06/2023 को दोहपर 12/00 बजे फार्म हाउस से खाना खाने घर गया था। खाना खा कर वापस डॉ मिर्जा के फार्म हाउस वापस आ रहा था। कि देख लोहारा के कुछ लड़के चोरी के नियत से फार्म हाउस के समाने के लोहे के दरवाज के राड को किसी औजार से तोडकर फार्म हाउस के अन्दर प्रवेश कर सीमेन्ट रेत से बने दीवार मे लगे लोहे के पाईप को तोड़ रहे थे, व फार्म हाउस के पीछे के लोहे के दरवाजा को तोड दिये थे। कि रिपोर्ट पर थाना सहसपुर लोहारा में अपराध क्रमांक 153/2023 धारा 379, 454, 34 भादवि का अपराध कायम कर विवेचना में लिए गया तथा मामले की जानकारी जिले के वरिष्ठ अधिकारी गणों को थाना प्रभारी द्वारा दिया गया। जिस पर कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव के कुशल निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हरीश राठौर तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी लोहारा श्री संजय ध्रुव के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सहसपुर लोहारा निरीक्षक श्री विकास बघेल के द्वारा थाना स्टाफ स.उ.नि. आशीष सिंह, स.उ.नि. डोमन बंजारे, प्र.आर फलेन्द्र देशमुख, लक्ष्मी आनंत, आर. रवि जायसवाल, कीर्ति वर्मा, पुरूषोतम का टीम गठित कर आरोपियों के पता तलाश हेतु थाना क्षेत्र में रवाना किया गया था। दौरान पता तलाश विवेचना के आरोपी (1)योगेश यादव पिता प्रकाश यादव उम्र 19 वर्ष साकिन जमातपारा थाना सहसपुर लोहारा जिला कबीरधाम, (2) राजा मानिकपुरी पिता खिलावन मानिकपुरी उम्र 20 वर्ष साकिन चॉदनी चौक थाना सहसपुर लोहारा जिला कबीरधाम, (3) लखन स्वीपर पिता सुदर्शन स्वीपर उम्र 20 वर्ष साकिन नया बस स्टेशन थाना सहसपुर लोहारा जिला कबीरधाम से पूछताछ करने पर चोरी के वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया गया। जिनके विरुद्ध थाने में उचित वैधानिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत का जुडिशल रिमांड पर भेजा गया है।