नई दिल्ली| राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की होने वाली बैठक से पहले बीजेपी के प्रमुख जेपी नड्डा ने कहा कि पिछले 9 साल में NDA का गठबंधन और भी ज्यादा मजबूत हुआ है। उन्होंने कहा कि 9 साल में हमारा ग्राफ बढ़ा है।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मंगलवार को होने वाली NDA की बैठक में 38 दल हिस्सा लेंगे। वहीं आज एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि कल राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की बैठक शाम को आहुत की गई है।
पिछले 9 सालों में एनडीए का जो डेवलमेंट का एजेंडा है, जो स्कीम्स हैं, जो नीतियां हैं, जो मोदी जी के नेतृत्व में चल रही हैं, इसमें एनडीए के सभी दलों ने रूचि दिखाई है।