More

    पुराने जमीन संबंधी विवाद के चलते प्राण घातक हमला कर गंभीर चोट पहुंचाने वाले 4 आरोपियों को थाना सहसपुर लोहारा पुलिस ने महज 12 घंटे के अंदर पहुंचाया सलाखों के भीतर

    हिमांशु सिंह ठाकुर:-ब्यूरो रिपोर्ट छत्तीसगढ़
    कबीरधाम जिले के थाना सहसपुर लोहारा में प्रार्थीया हिरमत कोसले, पति मुन्ना कोसले उम्र 53 साल साकिन सतनामी पारा थाना सहसपुर लोहारा जिला कबीरधाम द्वारा थाना उपस्थित आकर रिर्पोट दर्ज कराया गया।कि दिनांक-18/07/2023 को रात्रि करीबन 08/00 बजे मैं अपने पति मुन्ना कोसले के साथ खाना खाकर घर से बाहर टहलने निकली थी। करीबन रात्री 09/00 बजे राजी के घर के पास पहुचे थे, उसी समय बोबी उर्फ दरवन चेलक, दुर्गेश सतनामी डंडा लेकर आया और पुरानी रंजिश को लेकर वाद विवाद करने लगे, और कहने लगे कि तुम लोग हमारा मकान तोडवाये हो, कहां कहां आवेदन दिये हो, बोलकर अभद्र गंदी गंदी गालिया देने लगे, जो मुझे और आसपास खड़े लोगो को सुनने में बुरा लग रहा था, तब मेरे पति मुन्ना द्वारा बोबी उर्फ दरवन को गाली गलौच करने से मना किया गया, तो दरवन चेलक अपने पास रखे बांस के डंडे से मेरे पति को जान से मारने कि नियत से सिर पर वार किया। जिससे उनका सिर फट गया, और खून बहने लगा, तब दुर्गेश टण्डन मेरे पति को हाथ मुक्का से मारपीट करने लगा मारपीट कि घटना को देख मेरे द्वारा घर वालों को आवाज देने पर मेरी लडकी, देवकी कोसले, पुत्र ईश्वर कोसले आये व बीच बचाव करने लगे, तो पास में खडे दानी चेलक द्वारा मेरी लडकी देवकी से गाली गलौच कर हाथ मुक्का से मारपीट करने लगा, मारपीट करने से देवकी के माथे में व दाहिने घुटना में चोट आया और सौरभ सतनामी द्वारा मेरे बेटे ईश्वर कोसले से गाली गलौच कर हाथ मुक्का से मारपीट किया है।

    मारपीट करने से ईश्वर के आँख के पास चोट आया है, यदि मेरे परिवार के लोग मौके पर बीच-बचाव नहीं करते तो निश्चित ही चारो लोग मिल कर मेरे पति को जान से खत्म कर देते। कि रिपोर्ट पर थाना सहसपुर लोहारा में अपराध क्रमांक-155/23 धारा- 294,307,34 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल थाना प्रभारी द्वारा उक्त घटना की सूचना जिले के वरिष्ठ अधिकारी गणों को दिया गया। जिस पर कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव के कुशल निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी लोहारा संजय ध्रुव के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सहसपुर लोहारा निरीक्षक विकास बघेल के द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों के पता तलाश हेतू टीम बनाकर रवाना किया गया।

    इस दौरान विवेचना के आरोपीगण (1).बोबी उर्फ दरवन चेलक पिता शेरसिंह चेलक उम्र 28 साल, (2) दुर्गेश टण्डन पिता मुलसिंह टण्डन उम्र 22 साल, (3) सौरभ सतनामी पिता संतोष सतनामी उम्र 21 साल, (4) दानी चेलक पिता उदय सिंह चेलक उम्र 35 साल सभी साकिनान सतनामीपारा सहसपुर लोहारा को अपराध कायमी के महज 12 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर माननीय न्यायायल के समक्ष प्रस्तुत कर जुडिशल रिमांड पर भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में थाना सहसपुर लोहारा प्रभारी निरीक्षक विकास बघेल के कुशल नेतृत्व में थाना सहसपुर लोहारा पुलिस टीम का सराहनीय योगदान रहा।

    Trending News

    Technology

    हिमांशु सिंह ठाकुर:-ब्यूरो रिपोर्ट छत्तीसगढ़ कबीरधाम जिले के थाना सहसपुर लोहारा में प्रार्थीया हिरमत कोसले, पति मुन्ना कोसले उम्र 53 साल साकिन सतनामी पारा थाना सहसपुर लोहारा जिला कबीरधाम द्वारा थाना उपस्थित आकर रिर्पोट दर्ज कराया गया।कि दिनांक-18/07/2023 को रात्रि करीबन 08/00 बजे मैं अपने पति मुन्ना कोसले के साथ खाना खाकर घर से बाहर टहलने निकली थी। करीबन रात्री 09/00 बजे राजी के घर के पास पहुचे थे, उसी समय बोबी उर्फ दरवन चेलक, दुर्गेश सतनामी डंडा लेकर आया और पुरानी रंजिश को लेकर वाद विवाद करने लगे, और कहने लगे कि तुम लोग हमारा मकान तोडवाये हो, कहां कहां आवेदन दिये हो, बोलकर अभद्र गंदी गंदी गालिया देने लगे, जो मुझे और आसपास खड़े लोगो को सुनने में बुरा लग रहा था, तब मेरे पति मुन्ना द्वारा बोबी उर्फ दरवन को गाली गलौच करने से मना किया गया, तो दरवन चेलक अपने पास रखे बांस के डंडे से मेरे पति को जान से मारने कि नियत से सिर पर वार किया। जिससे उनका सिर फट गया, और खून बहने लगा, तब दुर्गेश टण्डन मेरे पति को हाथ मुक्का से मारपीट करने लगा मारपीट कि घटना को देख मेरे द्वारा घर वालों को आवाज देने पर मेरी लडकी, देवकी कोसले, पुत्र ईश्वर कोसले आये व बीच बचाव करने लगे, तो पास में खडे दानी चेलक द्वारा मेरी लडकी देवकी से गाली गलौच कर हाथ मुक्का से मारपीट करने लगा, मारपीट करने से देवकी के माथे में व दाहिने घुटना में चोट आया और सौरभ सतनामी द्वारा मेरे बेटे ईश्वर कोसले से गाली गलौच कर हाथ मुक्का से मारपीट किया है। मारपीट करने से ईश्वर के आँख के पास चोट आया है, यदि मेरे परिवार के लोग मौके पर बीच-बचाव नहीं करते तो निश्चित ही चारो लोग मिल कर मेरे पति को जान से खत्म कर देते। कि रिपोर्ट पर थाना सहसपुर लोहारा में अपराध क्रमांक-155/23 धारा- 294,307,34 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल थाना प्रभारी द्वारा उक्त घटना की सूचना जिले के वरिष्ठ अधिकारी गणों को दिया गया। जिस पर कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव के कुशल निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी लोहारा संजय ध्रुव के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सहसपुर लोहारा निरीक्षक विकास बघेल के द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों के पता तलाश हेतू टीम बनाकर रवाना किया गया। इस दौरान विवेचना के आरोपीगण (1).बोबी उर्फ दरवन चेलक पिता शेरसिंह चेलक उम्र 28 साल, (2) दुर्गेश टण्डन पिता मुलसिंह टण्डन उम्र 22 साल, (3) सौरभ सतनामी पिता संतोष सतनामी उम्र 21 साल, (4) दानी चेलक पिता उदय सिंह चेलक उम्र 35 साल सभी साकिनान सतनामीपारा सहसपुर लोहारा को अपराध कायमी के महज 12 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर माननीय न्यायायल के समक्ष प्रस्तुत कर जुडिशल रिमांड पर भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में थाना सहसपुर लोहारा प्रभारी निरीक्षक विकास बघेल के कुशल नेतृत्व में थाना सहसपुर लोहारा पुलिस टीम का सराहनीय योगदान रहा।