पुलिस अधीक्षक जबलपुर तुषार कांत विद्यार्थी (भा.पु.से.) द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को लूट, नकबजनी, वाहन चोरी की घटनाआंे पर अंकुश लगाने हेतु जेल से रिहा हुये सम्पत्ति सम्बंधी अपराधियों एवं पूर्व में पकडे गए संपत्ति संबंधी अपराधियों से सघन पूछताछ एवं उनकी गुजर बसर की जांच तथा घटित हुई चोरी एवं नकबजनी में आरोपियों की पतासाजी करते हुए चोरी गए मशरूका की बरामदगी हेतु आदेशित किया गया है।
आदेश के परिपालन में परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर प्रियंका शुक्ला (भा.पु.से.) एवं नगर पुलिस अधीक्षक अधारताल प्रियंका करचाम के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी अधारताल श्री शैलेष मिश्रा के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा 4 अपचारी बालकों को गिरफ्तार कर चुराये हुये 6 दुपहिया वाहन कीमती 4 लाख रूपये के जप्त किये गये है।
थाना अधारताल में विश्वसनीय मुखबिर से सून मिली कि निर्भय नगर मैदान में 4 लडके 4 एक्टीवा लेकर खडे है जो बहुत की कम कीमत में एक्टिवा बेचने की बात कर रहे है, सम्भवतः एक्टीवा चोरी की है। सूचना पर तत्काल निर्भय नगर मैदान मे दबिश दी जहॉ 4 एक्टीवा लिये 4 लडके दिखे जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा पूछताछ पर सभी ने अपने नाम एवं 1 ने अपनी उम्र 13 वर्ष एवं तीन ने उम्र 15 वर्ष बतायी।
ली हुई एक्टीवा के सम्बंध मे पूछताछ करने कोई कागजात न होना बताते हुये चारों ने मिलकर उक्त थाना अधारताल, गोहलपुर, लार्डगंज, विजय नगर एवं घमापुर क्षेत्र से 6 एक्टीवा चोरी करना तथा 2 एक्टीवा को मंडी मदार टेकरी में कब्रिस्तान गेट न. 2 के पास छिपा कर रखना बताया। अपचारी बालकों से 4 एक्टीवा एवं निशादेही पर मण्डी मदार टेकरी में छिपा कर रखी हुई 2 दुपहिया वाहन जप्त करते हुये चारों अपचारी बालकों की थाना अधारताल कें अपराध क्रमंाक 875/23 धारा 379 भा.द.वि., थाना गोहलपुर कें अपराध क्रमंाक 455/23 एवं 357/23 धारा 379 भा.द.वि., थाना लार्डगंज कें अपराध क्रमंाक 316/23 धारा 379 भा.द.वि., थाना घमापुर कें अपराध क्रमंाक 416/23 धारा 379 भा.द.वि., थाना विजय नगर कें अपराध क्रमंाक 536/23 धारा 379 भा.द.वि.,में गिरफ्तारी की गयी।उल्लेखनीय है कि चारों अपचारी बालक नशा करने के आदि है तथा पूर्व में थाना ओमती में वाहन चोरी के प्रकरण में पकडे जा चुके है जिनसे 9 दुपहिया वाहन जप्त किये गये थे।
उल्लेखनीय भूमिका- वाहन चुराने वाले अपचारी बालकों को पकडते हुये चुराये हुये 6 दुपहिया वाहन जप्त करने में थाना प्रभारी अधारताल श्री शैलेष मिश्रा, उप निरीक्षक भरत सिंह, सहायक उप निरीक्षक रामसनेह शर्मा, प्रधान आरक्षक अजीत पटेल, आरक्षक राजेश केवट, अनिल शर्मा, महेश कहार, दीपक कुमार की सराहनीय भूमिका रही|