रायपुर। स्टाफ नर्स की नौकरी लगाने के नाम पर ठगी का मामला प्रकाश में आया है। मामला पंडरी थाना क्षेत्र का हैं। मिली जानकारी के अनुसार,धनसुली संस्कार सिटी नरदहा निवासी गीता मिश्रा ने तरुण नगर लोधीपारा रायपुर निवासी महिला सीमा साहू जो की श्री नारायणा हास्पिटल ‘देवेंद्र नगर रायपुर में स्टाफ नर्स है। गीता मिश्रा ने वर्ष 2020 में फोन कर उसे कहा कि उसकी अच्छी जान-पहचान है। उसने स्टाफ नर्स की सीधी भर्ती बिलासपुर संभाग में करवाने की बात कही।
सीमा ने स्टाफ नर्स की सीधी भर्ती के लिए आनलाइन आवेदन किया था, इसलिए वह गीता की बातों में आ गई। उसके कहने पर चार लाख रुपये गीता मिश्रा के आंध्रा बैंक के खाते में आनलाइन डाल दिए। गीता नौकरी लगाने के नाम पर काफी समय तक घुमाती रही। जब सीमा ने पैसे वापस मांगे वह सिर्फ समय मांगती रही, पैसा वापस नहीं किया। पीड़िता की शिकायत पर पंडरी थाना पुलिस ने आरोपित महिला गीता मिश्रा के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध दर्ज कर लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपित महिला ने पहले भी नौकरी लगाने के नाम पर ठगी को अंजाम दे चुकी हैं। फिलहाल पुलिस आरोपित महिला की तलाश कर रही है।