More

    Bhopal : थाना अयोध्या नगर पुलिस द्वारा आरोपी के पास से 8 पेटी अवैध देशी शराब जब्त

    भोपाल| वरिष्ठ अधिकारी के निर्देशानुसार चलाए जा रहे अवैध शराब के अभियान के दौरान आज दिनांक 29.07.23 को थाना अयोध्या नगर पुलिस द्वारा मुखविर सूचना पर शुक्ला क्रेशर बस्ती में एक व्यक्ति घर के पीछे से अवैध देसी मदिरा शराब बेच रहा है उक्त घटना की तस्दीक हेतु स नि सचिन व आरक्षक सतीश आरक्षक राहुल भोपाल पहुंच कर देखा झुग्गी में एक व्यक्ति के पास 8 पेटी अवैध देसी शराब रखी पाई गई जिससे नाम पता पूछने पर अपना नाम सोनू उर्फ मोनू उर्फ़ वेंडी पिता हरसू मोरे उम्र 20 साल निवासी शुक्ला क्रेशर बस्ती अयोध्या नगर भोपाल का बताया जिसके कब्जे मैं रखे 8 कार्टून में कुल 400 क्वार्टर एवं एक खुले कार्टून क्वार्टर अवैध देसी शराब रखी पाए जाने पर आरोपी को गिरफ्तार कर असल अपराध क्रमांक 346/23 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध कर गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।

    गिरफ़्तार आरोपी- सोनू उर्फ मोनू उम्र 20 साल निवासी शुक्ला क्रेशर बस्ती थाना अयोध्या नगर भोपाल।

    सराहनीय कार्य- थाना प्रभारी थाना अयोध्या नगर नीलेश अवस्थी ,स उ.नि सचिन उपनिरीक्षक शिरोमणि यादव उपनिरीक्षक गौरव आरक्षक सतीश यादव आरक्षक राहुल यादव महिला आरक्षक रेखा एवं महिला आरक्षक रोशनी की सराहनीय भूमिका रही|

    Trending News

    Technology

    भोपाल| वरिष्ठ अधिकारी के निर्देशानुसार चलाए जा रहे अवैध शराब के अभियान के दौरान आज दिनांक 29.07.23 को थाना अयोध्या नगर पुलिस द्वारा मुखविर सूचना पर शुक्ला क्रेशर बस्ती में एक व्यक्ति घर के पीछे से अवैध देसी मदिरा शराब बेच रहा है उक्त घटना की तस्दीक हेतु स नि सचिन व आरक्षक सतीश आरक्षक राहुल भोपाल पहुंच कर देखा झुग्गी में एक व्यक्ति के पास 8 पेटी अवैध देसी शराब रखी पाई गई जिससे नाम पता पूछने पर अपना नाम सोनू उर्फ मोनू उर्फ़ वेंडी पिता हरसू मोरे उम्र 20 साल निवासी शुक्ला क्रेशर बस्ती अयोध्या नगर भोपाल का बताया जिसके कब्जे मैं रखे 8 कार्टून में कुल 400 क्वार्टर एवं एक खुले कार्टून क्वार्टर अवैध देसी शराब रखी पाए जाने पर आरोपी को गिरफ्तार कर असल अपराध क्रमांक 346/23 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध कर गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया। गिरफ़्तार आरोपी- सोनू उर्फ मोनू उम्र 20 साल निवासी शुक्ला क्रेशर बस्ती थाना अयोध्या नगर भोपाल। सराहनीय कार्य- थाना प्रभारी थाना अयोध्या नगर नीलेश अवस्थी ,स उ.नि सचिन उपनिरीक्षक शिरोमणि यादव उपनिरीक्षक गौरव आरक्षक सतीश यादव आरक्षक राहुल यादव महिला आरक्षक रेखा एवं महिला आरक्षक रोशनी की सराहनीय भूमिका रही|