Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 की शूरुआत बहुत जल्द होने वाली है। जिस वजह से आप अपने किसी भी प्लान को बनाने से पहले एक बार इस टूर्नामेंट के शेड्यूल को जरुर देख लीजिए।
Asia Cup 2023 Schedule: एशिया कप 2023 की शूरुआत में अब महज 18 दिनों बाद होने वाली है। इस एशिया कप की शुरुआत 30 अगस्त को पाकिस्तान और नेपाल के मुकाबले के साथ होगी। वहीं इसका फाइनल मुकाबला 17 सितंबर को खेला जाएगा। जैसे की आप सभी जानते हैं कि अब इस टूर्नामेंट को शूरू होने में ज्यादा समय नहीं बाकी है। जिस वजह से आप को इस टूर्नामेंट के सभी मुकाबलों के बारे में जान लेना चाहिए। आइए जानते हैं एशिया कप के सभी मैचों की दिन और तारिख के बारे में।
इस इस दिन खेला जाएगा एशिया कप का मैच
एशिया कप 2023 की शुरूआत 30 अगस्त को पाकिस्तान और नेपाल के मुकाबले के साथ होगी। इस एशिया कप कुल 13 मैच खेले जाएंगे। जिसमें 6 मुकाबले ग्रुप स्टेज में खेले जाएंगे। वहीं 6 मुकाबले सुपर फॉर में खेले जाएंगे और एक फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।
ग्रुप स्टेज के मुकाबले
पाकिस्तान vs नेपाल- 30 अगस्त
बांग्लादेश vs श्रीलंका- 31 अगस्त
भारत vs पाकिस्तान- 2 सितंबर
बांग्लादेश vs अफगानिस्तान- 3 सितंबर
भारत vs नेपाल- 4 सितंबर
श्रीलंका vs अफगानिस्तान- 5 सितंबर
सुपर-4 के मुकाबले
ए1 vs बी2- 6 सितंबर
बी1 vs बी2- 9 सितंबर
ए1 vs ए2- 10 सितंबर
ए2 vs बी1- 12 सितंबर
ए1 vs बी1- 14 सितंबर
ए2 vs बी2- 15 सितंबर
फाइनल- 17 सितंबर
एशिया कप 2023 की सभी टीमें
एशिया कप 2023 में कुल 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं। जिसमें भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और नेपाल शामिल हैं। इस टूर्नामेंट में भारत, पाकिस्तान और नेपाल को ग्रुप ए में रखा गया है, वहीं श्रीलंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश को ग्रुप बी में रखा गया है।
एशिया कप का इतिहास
इस टूर्नामेंट की शुरुआत साल 1984 में हुई थी। वहीं इसका पिछला सीजन साल 2022 में खेला गया था। अब तक एशिया कप के कुल 15 सीजन खेले जा चुके हैं। यह सीजन इसका 16वां सीजन होने वाला है। इस दौरान यह 2 बार टी20 तो वहीं 13 बार वनडे फॉर्मेट में खेला गया है। इस बार भी यह वनडे फॉर्मेट में खेला जाएगा।