ASRB Recruitment 2023 Notification: साइंटिस्ट (Scientist) बनने का मन बना रहे युवाओं के लिए बेहतरीन अवसर है. इसके लिए कृषि वैज्ञानिक भर्ती बोर्ड (ASRB) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर प्रिंसिपल साइंटिस्ट और अन्य के 368 पदों के लिए नोटिफिकेशन (ASRB Recruitment 2023) जारी की है. निश्चित और अपेक्षित शैक्षणिक योग्यता रखने वाले उम्मीदवारों के पास प्रतिष्ठित संगठन यानी कृषि वैज्ञानिक भर्ती बोर्ड (ASRB) का हिस्सा बनने का सुनहरा मौका है.
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 8 सितंबर, 2023 तक या उससे पहले इन पदों (ASRB Recruitment) के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 18 अगस्त, 2023 से शुरू होगा. आवेदन शुरू होने के बाद उम्मीदवार ASRB की आधिकारिक वेबसाइट asrb.org.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. अगर आप भी ASRB में साइंटिस्ट की नौकरी (Sarkari Naukri) पाना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए बातों को ध्यान से पढ़ें.
इस दिन से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख: 18 अगस्त, 2023
आवेदन की अंतिम तिथि: 8 सितंबर, 2023
ऑनलाइन शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि: 8 सितंबर, 2023
ASRB Recruitment के तहत भरे जाने वाले पदों की संख्या
ICAR अनुसंधान संस्थानों में विभिन्न स्थानों पर प्रिंसिपल साइंटिस्ट और सीनियर साइंटिस्ट के कुल 368 पदों पर भर्ती की जाएगी.
कितने साल वाले ASRB के लिए कर सकते हैं आवेदन
विज्ञापन के अनुसार प्रिंसिपल साइंटिस्ट के पद के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि तक उम्मीदवारों की आयु 52 वर्ष नहीं होनी चाहिए. सीनियर साइंटिस्ट पद के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि तक 47 वर्ष की आयु प्राप्त नहीं होनी चाहिए.
ASRB Bharti के लिए शैक्षणिक योग्यता
उम्मीदवार जो भी इन पदों के लिए आवेदन करना चाह रहे हैं, उनके पास आधिकारिक नोटिफिकेशन में दिए गए संबंधित योग्यता होनी चाहिए.
यहां देखें आवेदन लिंक और नोटिफिकेशन
ASRB Recruitment 2023 के लिए अप्लाई करने का Direct Link
ASRB Recruitment 2023 नोटिफिकेशन
ASRB Vacancy के लिए कितना देना होगा आवेदन शुल्क
अनारक्षित श्रेणी के सभी उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर 1500 रुपये का भुगतान करना होगा. वहीं एससी/एसटी/दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों और महिलाओं को कोई शुल्क नहीं देना होगा.