कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हरिश राठौर तथा पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्री कौशल किशोर वासनिक के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी सिटी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक श्री एम.बी.पटेल के नेतृत्व पर थाना कोतवाली क्षेत्रांतर्गत अवैध जुआ सट्टा की कार्यवाही हेतु दिनांक- 25.08.2023 को टीम रवाना किया गया था। कि मुखबीर से सूचना मिला कि आरोपी रूपेश सारथी द्वारा अंको में रूपये पैसे का दांव लगाकर हारजीत नामक सट्टा-पट्टी ठाकुर देव चौक रायपुर नाका के पास
लिख रहा है। जिस पर तत्काल पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर आरोपी रूपेश सारथी पिता कुमार सारथी उम्र 24 साल साकिन दर्रीपारा कवर्धा थाना कवर्धा को रंगे हाथ सट्टा लिखते पकड़ा गया। जिसके कब्जे से एक नग सट्टा पट्टी, एक डाट पेन, नगदी रकम 2000/रू पाये जाने से आरोपी रूपेश सारथी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 586/2023 धारा 6 जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मामला अजमानतीय होने से आरोपी को ज्यूडिशियल रिमाण्ड में भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में निरी.एम.बी.पटेल के कुशल नेतृत्व में थाना टीम से सउनि रूपेन्द्र सिंह, आर. गोपाल ठाकुर, प्रमोद चंद्रवंशी का सराहनीय योगदान रहा है।