हिमांशु सिंह ठाकुर:- ब्यूरो रिपोर्ट छत्तीसगढ़।
ब्यूरो रायपुर/कवर्धा :- सत्यभामा अजय दुबे जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कबीरधाम के मार्गदर्शन एवं निर्देशानुसार नालसा एवं सालसा के दिशा निर्देश अनुसार माह सितंबर के प्लान आफ एक्शन के तहत विश्व साक्षरता दिवस के अवसर पर विधिक साक्षरता जागरूकता शिविर शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय दामापुर बाजार में किया गया विद्यालय के समन्वय से स्कूली बच्चों का रैली आयोजित किया गया जहां गाँव के सभी वार्ड,मोहल्लों में भ्रमण कराया गया शिविर में चंद्रकांत यादव पैरालीगल वालंटियर ने कहा कि यूनेस्को अपने सदस्य राज्यों और भागीदारों के सहयोग से 8 सितंबर 2023 को “संक्रमण में दुनिया के लिए साक्षरता को बढ़ावा देना टिकाऊ और शांतिपूर्ण समाजों की नींव का निर्माण” विषय के तहत अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस (आईएलडी) मना रहा है वयस्क शिक्षा पर सातवें अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन (माराकेच, जून 2022), यूनेस्को की शिक्षा के भविष्य की पहल और ट्रांसफॉर्मिंग एजुकेशन शिखर सम्मेलन (न्यूयॉर्क, सितंबर 2022) सहित हाल के काम के माध्यम से उत्पन्न गति, ज्ञान और अंतर्दृष्टि पर निर्माण संयुक्त राष्ट्र महासचिव द्वारा, ILD2023, सामाजिक, आर्थिक और पर्यावरणीय न्याय और शांति की एक बड़ी डिग्री के साथ भविष्य की दुनिया को आकार देने के लिए साक्षरता की केंद्रीयता और परिवर्तनकारी शक्ति पर डालता है कार्यक्रम में दोनों विद्यालयों के लगभग 300 बच्चों ने सहभागिता किया विश्व साक्षरता दिवस के अवसर पर विद्यालय के बच्चों के साथ शासकीय पूर्व माध्यमिक एवं प्राथमिक विद्यालय के कर्मचारि रहे शामिल।
—————————————-