*(सभी करदाताओं से छूट का लाभ लेकर बकाया करों की राशि जमा करने की भी निगमायुक्त वानखड़े ने की अपील)*
जबलपुर से पंकज जैन की रिपोर्ट*जबलपुर* नगर निगम द्वारा वर्तमान वित्तीय वर्ष के लिए निर्धारित लक्ष्य 320 करोड़ की प्राप्ति हेतु संभागवार एवं वार्डवार निगमायुक्त स्वप्निल वानखड़े के निर्देशानुसार वसूली अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान राजस्व अमले के द्वारा एक-एक करदाताओं के घर दस्तक देकर वसूली कार्यवाही की जा रही है। जिसकी समीक्षा आज निगमायुक्त स्वप्निल वानखड़े ने की और उपायुक्त राजस्व पी.एन. सनखेरे के साथ-साथ सभी संभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिन करदाताओं के द्वारा बार-बार आग्रह करने के बाद भी बकाया करों की राशि जमा नहीं की जा रही है उनकी सम्पत्तियों को कुर्क कर नीलाम करने की कार्यवाही की जावे।
इस संबंध में निगमायुक्त श्री वानखड़े ने बताया कि अब करदाताओं के पास छूट के साथ बकाया करों की राशि जमा करने के लिए मात्र 13 दिन शेष बचे हैं। उन्होंने ऐसे सभी करदाताओं से जिनके द्वारा अभी तक बकाया करों की राशि जमा नहीं की गई है उन सभी करदाताओं से अपील की है कि 31 मार्च तक समस्त बकाया करों की राशि जमा कर छूट का लाभ प्राप्त करें। उन्होंने जानकारी दी कि 1 अप्रैल 2023 से बकाया करों की राशि पर 8 प्रतिशत अधिभार लगाकर करदाताओं से वसूली की जायेगी।