कवर्धा-बेमौसम बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है लगातार तीन दिवस तक हो रही बारिश से कवर्धा जिला के सभी किसानों को फसल में भारी हानि हुई है अधिकतर जगह में 100% नुकसान किसानों को हुआ है चाहे वह चना का फसल हो चाहे वह गेहूं का फसल हो चाहे तिंवरा का फसल हो सभी फसल किसानों का खेत में ही कट कर रखा हुआ था नतीजा यह हुआ किसानों
का फसल खेत में रखा हुवा है जिसके कारण फसल सड़ चुका है किसान अपने बच्चों की शादी करेने या किसी प्रकार से खरीदी करेंगे वह अन्य कार्य हेतू तैयारी में थे लेकिन आज किसान पूरी तरीके से दुखी है जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे कवर्धा के द्वारा किसानों के साथ आज कलेक्टर साहब से मुलाकात किए और यह मांग की है कि कवर्धा जिले के सभी किसान जिनको बेमौसम हुई बारिश से भारी नुकसान हुआ है उसके उचित जांच और जांच होने के उपरांत सभी किसानों को मुआवजा दिए
जाने हेतू ज्ञापन सौपे अजीत जोगी युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष अश्वनी यदु ने कहा की किसानों को मुआवजा देकर इस संकट की घड़ी में किसानों को थोड़ी राहत दिया जा सकता है आगे अश्विन ने कहा कि किसान भाइयों को इस बारिश से काफी नुकसान हुवा है शासन प्रशासन को एक कदम आगे आकर किसानों की मदद करनी चाहिए जिले में लगभग 90 से 100% तक किसानों का नुकसान हुआ है जिसकी भरपाई अत्यंत जरूरी है अजीत जोगी छात्र विंग के प्रदेश अध्यक्ष रवि चंद्रवंशी जी ने कहा कि किसानों को उचित मुआवजा मिलना चाहिए पूरे जिले में इस बारिश ने किसानों को काफी नुकसान किया है कलेक्टर साहब इसका संज्ञान लेकर जांच करवाएं और जितनी अधिक से अधिक हो सके मुआवजे की राशि किसानों को मिलनी चाहिए आज के कार्यक्रम कार्यक्रम में कवर्धा जिला के किसान भाई जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के सदस्य गण सहसपुर लोहारा के शहर अध्यक्ष श्री नेम सिंह यादव जी छात्र विंग के जिला अध्यक्ष रंजीत वर्मा जी प्रदेश महासचिव युवा विंग चेतन वर्मा जी प्रदेश महासचिव युवा विंग से मुकेश चंद्राकर जी छात्र विंग प्रदेश सचिव श्री जितेंद्र चंद्रवंशी जी जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे पिछड़ा वर्ग के जिलाध्यक्ष परमानंद साहू जी क्षेत्र के जनपद सदस्य सुरेश साहू जी क्षेत्र के सरपंच गण तिलक साहू जी साहू जी ओमप्रकाश यादव जी साहू जी राहुल चंद्रवंशी जी विनोद जयसवाल जी एवं अन्य किसान भाई उपस्थित रहे