More

    *आय से अधिक संपत्ति मामला = बिलासपुर जिले में पूर्व में जिला शिक्षा अधिकारी के पद पर पदस्थ रहे व वर्तमान में संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग बिलासपुर के पद पर पदस्थ रामानंद हीराधर के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले में 2021 में हुआ था एफ आई आर दर्ज लेकिन आज दिनांक तक चालान पेश नही आखिर क्यों नहीं किया जा रहा है चालान पेश,,,,,पढ़े पूरी खबर।*

    बिलासपुर = बता दें कि बिलासपुर जिले के शिक्षा विभाग में जिला शिक्षा अधिकारी के पद पर पदस्थ रहे रामानंद हीराधर जो कि अभी वर्तमान में संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग बिलासपुर के पद पर पदस्थ हैं, बता दें कि एसीबी को प्राप्त एक शिकायत में आर एन हीराधर के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति रखने की जानकारी मिली थी चुकी संपत्ति की जानकरी पूरे पुख्ता थे अतः मामले को एसीबी ने संज्ञान में लेते हुए भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 13, 1 बी व 13, 2 के तहत एफ आई आर दर्ज किया था, मामले को सालो बीत जाने के बाद भी आज दिनांक तक कोर्ट में चालान पेश नही किया गया है, जबकि इस महीने की अंतिम तारीख तक संयुक्त संचालक आर एन हीराधर रिटायर होने वाले है,

    आर एन हीराधर के पास भारी मात्रा में मिली थी चल अचल संपत्ति = बता दें कि बिलासपुर जिले के चाटीडीह, मोपका, विजयापुरम कालोनी में जमीन बिलासपुर जिले के वार्ड नं 42 में प्लॉट, रायपुर के अभनपुर में जमीन, कांकेर जिला बस्तर में कई जमीन, भारतीय स्टेट बैंक एक्सिस बैंक,बैंक ऑफ बड़ौदा,राज्य ग्रामीण बैंक सहित कई अन्य बैंकों में खाता, भारतीय जीवन बीमा निगम में निवेश आई सी आई सी आई बैंक में निवेश, बता दें कि अपनी सेवा अवधि में इनकी कुल आय 1,91,93,809 प्राप्त किए व कुल व्यय 3,28,88,204 किया गया जो कि अनुपातहीन संपत्ति होना प्रतीत होता है, अतः एसीबी ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 13, 1बि व13,2 के तहत एफ आई आर दर्ज किया था।

    एम पी में पड़ रहे छापे लेकिन चार सालो में छत्तीसगढ में सिर्फ पड़े दो जगहों पर छापे, व बीते दो सालो मे तीन दर्जन से अधिक की संख्या में किया गया एफ आई आर दर्ज लेकिन चालान एक भी पेश नही किया गया आखिर राज्य सरकार पर कौन डाल रहा है दबाव = बता दें कि बी जे पी शासित प्रदेशों में एसीबी/ ई ओ डब्लू के लगातार छापे पड़ रहे हैं, मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा हर महीने कही न कही छापे मारे जा रहे हैं छापे से जुड़ी हुई आए दिन खबर सामने आ रही है जबकि छत्तीसगढ में चार सालो में केवल दो जगहों पर जिसमे से जिला सहकारी बैंक रायपुर के अधिकारी भूपेंद्र चंद्रवंशी व आई पी एस जी बी सिंह के यहां ही एसीबी ने दबिश दी है, जबकि बीते पूर्व दो सत्र में तीन दर्जन से अधिक की संख्या भ्रष्ट अधिकारियों कर्मचारियों के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति रखने के मामले में एफ आई आर दर्ज किया जा चुका है, लेकिन कोर्ट में चालान पेश नही किया जा रहा है और न ही उनके ठिकानों पर छापे मारे जा रहे हैं,

    Trending News

    Technology

    बिलासपुर = बता दें कि बिलासपुर जिले के शिक्षा विभाग में जिला शिक्षा अधिकारी के पद पर पदस्थ रहे रामानंद हीराधर जो कि अभी वर्तमान में संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग बिलासपुर के पद पर पदस्थ हैं, बता दें कि एसीबी को प्राप्त एक शिकायत में आर एन हीराधर के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति रखने की जानकारी मिली थी चुकी संपत्ति की जानकरी पूरे पुख्ता थे अतः मामले को एसीबी ने संज्ञान में लेते हुए भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 13, 1 बी व 13, 2 के तहत एफ आई आर दर्ज किया था, मामले को सालो बीत जाने के बाद भी आज दिनांक तक कोर्ट में चालान पेश नही किया गया है, जबकि इस महीने की अंतिम तारीख तक संयुक्त संचालक आर एन हीराधर रिटायर होने वाले है, आर एन हीराधर के पास भारी मात्रा में मिली थी चल अचल संपत्ति = बता दें कि बिलासपुर जिले के चाटीडीह, मोपका, विजयापुरम कालोनी में जमीन बिलासपुर जिले के वार्ड नं 42 में प्लॉट, रायपुर के अभनपुर में जमीन, कांकेर जिला बस्तर में कई जमीन, भारतीय स्टेट बैंक एक्सिस बैंक,बैंक ऑफ बड़ौदा,राज्य ग्रामीण बैंक सहित कई अन्य बैंकों में खाता, भारतीय जीवन बीमा निगम में निवेश आई सी आई सी आई बैंक में निवेश, बता दें कि अपनी सेवा अवधि में इनकी कुल आय 1,91,93,809 प्राप्त किए व कुल व्यय 3,28,88,204 किया गया जो कि अनुपातहीन संपत्ति होना प्रतीत होता है, अतः एसीबी ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 13, 1बि व13,2 के तहत एफ आई आर दर्ज किया था। एम पी में पड़ रहे छापे लेकिन चार सालो में छत्तीसगढ में सिर्फ पड़े दो जगहों पर छापे, व बीते दो सालो मे तीन दर्जन से अधिक की संख्या में किया गया एफ आई आर दर्ज लेकिन चालान एक भी पेश नही किया गया आखिर राज्य सरकार पर कौन डाल रहा है दबाव = बता दें कि बी जे पी शासित प्रदेशों में एसीबी/ ई ओ डब्लू के लगातार छापे पड़ रहे हैं, मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा हर महीने कही न कही छापे मारे जा रहे हैं छापे से जुड़ी हुई आए दिन खबर सामने आ रही है जबकि छत्तीसगढ में चार सालो में केवल दो जगहों पर जिसमे से जिला सहकारी बैंक रायपुर के अधिकारी भूपेंद्र चंद्रवंशी व आई पी एस जी बी सिंह के यहां ही एसीबी ने दबिश दी है, जबकि बीते पूर्व दो सत्र में तीन दर्जन से अधिक की संख्या भ्रष्ट अधिकारियों कर्मचारियों के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति रखने के मामले में एफ आई आर दर्ज किया जा चुका है, लेकिन कोर्ट में चालान पेश नही किया जा रहा है और न ही उनके ठिकानों पर छापे मारे जा रहे हैं,