*3वर्षिय बच्ची के साथ हुई दरिंदगी की घटना का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार।*

 

पंकज जैन ब्यूरो जबलपुर,,शहपुरा स्थित नटबारा ग्राम के एक खेत में बने मकान में हम अपने परिवार के साथ रहते है मेरे पति मजदूरी करते हैं ।रात लगभग 12 बजे उसके पति ने पानी की मोटर चालू की ओर परिवार के साथ सो गए जब नींद खुली तो उसने देखा उसकी बेटी बिस्तर में नहीं थी उसने अपने पति को बताया ओर हम दोनों ने रात 2बजे क़रीबबेटी को आसपास देखा लेकिन

नहीं मिली सभी लोग मिलकर बेटी को ढूढ ही रहे थे जब देखा कि बेटी बेरी के पेड़ की तरफ से आ रही थी उसने दौड़कर बेटी को देखा तो बेटी के निचले अंगों पर खून लगा हुआ था उसने बेटी से पूंछा कि क्या हो गया था तो बेटी बोली मुझे कोई रात मे गोदी से उठा ले गया था। यह सुनकर देखा तो घर के बाहर शराब का पाव ओर किसी की चप्पल पड़ी थी उसके परिवार बाले समझ गए कि किसी अज्ञात ने उसे घर से उठाकर ले जाकर उसके साथ दुराचार किया है।


घटित हुई घटना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया सूचना पर पाण्डे एफएसएल डॉ. नीता जैन एवं अति पुलिस अधीक्षक शिवेश सिंह बघेल घटना स्थल पर पहुंचे घटनास्थल निरीक्षण के दौरान खेत में बने मकान के बाहर आरोपी की बहादुर कंपनी की हवाई चप्पल एवं एक पॉलीथिन में लगभग 250 ग्राम चिकिन एक देशी शराब का पाव मिला जिसे मौके पर जप्त किया गया।

गठित पुलिस टीमो के द्वारा सीसीटी व्ही फुटेज खंगाले गए घटना स्थल से मिली बहादुर कंपनी की चप्पल के संबंध में पूछताछ की गई साथ ही चिकिन बेचने बालों के फुटेज में मिले हुलिए के संबंध में जानकारी ली गई। दौरान तलाश पतासाजी के संदेही हल्कू पिता कल्लू गौंड उम्र 22 जो कि नटवारा का जो कि पीड़िता की टपरिया के दूसरी ओर के खेत मे बनी टपरिया में रहता था उसको अभिरक्षा में लेकर सघन पूछताछ की गई तो उसने बताया दिनांक 21 मार्च 2023 की विशाल स्वैच्छिक रक्त महोत्सव एवं यातायात जागरूकता कार्यक्रम में बच्ची को गोदि में ले जाकर उसने टपरिया के पीछे बने गन्ने के खेत मे गलत काम करना स्वीकार किया ।आरोपी हल्कू गोंड की विधिवत रूप से गिरफ्तारी की गई जिसे 27मार्च 2023 को न्यायालय के समझ पेस किया जायेगा।

Trending News

Technology