More

    *गोरखपुर पुलिस की कार्यवाही, सट्टा लिखते सटोरिया रंगे हाथ पकड़ा गया, नगद 56 हजार 500 रूपये एवं एक मोबाइल जप्त*

    *जप्ती :-* विवो कंपनी का एक मोबाइल फोन, 1 नग सट्टा पर्ची, लगवाड़ी रकम 56500 रुपए

    पंकज जैन ब्यूरो जबलपुर*पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री तुषार कांत विद्यार्थी (भा.पु.से.)* द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को संगठित जुआ, सट्टा खिलाने वालों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।

    आदेश के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक दक्षिण श्री संजय अग्रवाल तथा नगर पुलिस अधीक्षक गोरखपुर सुश्री प्रतिष्ठा राठौर के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी थाना गोरखपुर उप. निरीक्षक शेष नारायण दुबे के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा 1 सटोरिये को सट्टा लिखते हुये रंगे हाथ पकडते हुये 56500 रुपए जप्त किये गये है।

    थाना प्रभारी गोरखपुर उपनिरीक्षक शेष नारायण दुबे ने बताया कि आज दिनॉक 29-03-2023 को को विश्सनीय मुखबिर से सूचना मिली कि कैलाशपुरी गोरखपुर निवासी अमर गुप्ता अपने घर के सामने सट्टा लिखते हुये अवैध लाभ अर्जित कर रहा है। सूचना पर थाना गोरखपुर की गठित टीम के द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई, मुखबिर के बताए हुलिए का युवक जो सट्टा लिख रहा था पुलिस स्टाफ को देखकर भागने का प्रयास किया जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया, पूछताछ पर अपना नाम अमर गुप्ता पिता स्वर्गीय शंकरलाल गुप्ता उम्र 24 वर्ष निवासी 1383/4 कैलाशपुरी गुप्तेश्वर थाना गोरखपुर जबलपुर का बताया, सघन पूछताछ पर सट्टा पर्ची कुम्हार मोहल्ला गोरखपुर निवासी सनी चक्रवर्ती के कहने पर लिखना बताया, अमर गुप्ता के कब्जे से सट्टा पट्टी एवं नगद 56 हजार 500 रूपये तथा एक मोबाइल जप्त करते हुये सटोरिए अमर गुप्ता एवं सनी चक्रवर्ती के विरूद्ध 4 (क) सट्टा एक्ट एवं 109 भारतीय दंड विधान की कार्यवाही करते हुए फरार सटोरिया सनी चक्रवर्ती की सरगर्मी से तलाश जारी है।

    *उल्लेखनीय भूमिका-* सटोरिये को सट्टा लिखते हुये रंगे हाथ पकडने में थाना गोरखपुर के प्रभारी उपनिरीक्षक शेष नारायण दुबे प्रधान आरक्षक दीपक मिश्रा, आरक्षक रत्नेश राय, आरक्षक, दिनेश गुर्जर, आरक्षक सुजीत त्रिपाठी,,महिला आरक्षक शिवानी दुबे की सराहनीय भूमिका रही।

    Trending News

    Technology

    *जप्ती :-* विवो कंपनी का एक मोबाइल फोन, 1 नग सट्टा पर्ची, लगवाड़ी रकम 56500 रुपए पंकज जैन ब्यूरो जबलपुर*पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री तुषार कांत विद्यार्थी (भा.पु.से.)* द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को संगठित जुआ, सट्टा खिलाने वालों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है। https://youtu.be/NzRj0AQW06Y आदेश के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक दक्षिण श्री संजय अग्रवाल तथा नगर पुलिस अधीक्षक गोरखपुर सुश्री प्रतिष्ठा राठौर के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी थाना गोरखपुर उप. निरीक्षक शेष नारायण दुबे के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा 1 सटोरिये को सट्टा लिखते हुये रंगे हाथ पकडते हुये 56500 रुपए जप्त किये गये है। https://youtu.be/QoExw6spseE थाना प्रभारी गोरखपुर उपनिरीक्षक शेष नारायण दुबे ने बताया कि आज दिनॉक 29-03-2023 को को विश्सनीय मुखबिर से सूचना मिली कि कैलाशपुरी गोरखपुर निवासी अमर गुप्ता अपने घर के सामने सट्टा लिखते हुये अवैध लाभ अर्जित कर रहा है। सूचना पर थाना गोरखपुर की गठित टीम के द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई, मुखबिर के बताए हुलिए का युवक जो सट्टा लिख रहा था पुलिस स्टाफ को देखकर भागने का प्रयास किया जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया, पूछताछ पर अपना नाम अमर गुप्ता पिता स्वर्गीय शंकरलाल गुप्ता उम्र 24 वर्ष निवासी 1383/4 कैलाशपुरी गुप्तेश्वर थाना गोरखपुर जबलपुर का बताया, सघन पूछताछ पर सट्टा पर्ची कुम्हार मोहल्ला गोरखपुर निवासी सनी चक्रवर्ती के कहने पर लिखना बताया, अमर गुप्ता के कब्जे से सट्टा पट्टी एवं नगद 56 हजार 500 रूपये तथा एक मोबाइल जप्त करते हुये सटोरिए अमर गुप्ता एवं सनी चक्रवर्ती के विरूद्ध 4 (क) सट्टा एक्ट एवं 109 भारतीय दंड विधान की कार्यवाही करते हुए फरार सटोरिया सनी चक्रवर्ती की सरगर्मी से तलाश जारी है। https://youtu.be/QoExw6spseE *उल्लेखनीय भूमिका-* सटोरिये को सट्टा लिखते हुये रंगे हाथ पकडने में थाना गोरखपुर के प्रभारी उपनिरीक्षक शेष नारायण दुबे प्रधान आरक्षक दीपक मिश्रा, आरक्षक रत्नेश राय, आरक्षक, दिनेश गुर्जर, आरक्षक सुजीत त्रिपाठी,,महिला आरक्षक शिवानी दुबे की सराहनीय भूमिका रही। https://youtu.be/NzRj0AQW06Y