भारत ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में लगातार छठी जीत हासिल की है। टीम ने इंग्लैंड को 100 रन से हराया। टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप में इंग्लैंड को 20 साल बाद हराया है। टीम आखिरी बार 2003 में डरबन के मैदान पर 82 रन से जीती थी।
*तास के पत्तों जैसी झड़ गई पूरी इंग्लैंड की टीम :-*
लखनऊ के इकाना स्टेडियम में टीम इंडिया ने टॉस हारकर बल्लेबाजी की और 50 ओवर में 9 विकेट पर 229 रन बनाए। 230 रन का टारगेट चेज करने उतरी इंग्लैंड की टीम 34.5 ओवर में 129 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।
*भारतीय गेंदबाज़ का जलवा:-*
इंग्लिश बैटर भारतीय गेंदबाजी के सामने लड़खड़ाते नजर आए। मोहम्मद शमी ने 4 और जसप्रीत बुमराह ने 3 विकेट झटके। जबकि कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा की स्पिन जोड़ी ने 3 बैटर्स को पवेलियन भेजा।
*पॉइंट टेबल में टॉप पर भारत:-*
इंग्लैंड को 100 रन से हराकर भारत पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गया। टीम सभी 6 मुकाबले जीतकर 12 अंकों के साथ नंबर-1 पर है। दूसरी ओर इंग्लैंड की टीम 10वें नंबर पर ही है। टीम को 6 में से एक ही मुकाबले में जीत मिली है।
*टूर्नामेंट में बैलेबाज़ो और गेंदबाज़ो डोनो की परफॉर्मेंस से पहले भारत सेमीफ़ाइनल में:-*
इंग्लैंड के बैटर्स ने एक बार फिर निराश किया. या कहें कि भारतीय गेंदबाजों ने एक बार फिर बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अंग्रेजों को घुटने टेकने को मजबूर कर दिया. कहां तो मोंटी पनेसर यह कह रहे थे कि इंग्लैंड यह मैच आसानी से जीत लेगा और कहां इंग्लैंड के आधे बैटर 52 रन बनने तक पैवेलियन लौट चुके थे. बताने की जरूरत नहीं कि भारत ने एक बार फिर बड़ी आसानी से मैच जीत लिया. इस जीत के साथ ही भारत ने पिछले वर्ल्ड कप में इंग्लैंड से मिली हार का बदला भी ले लिया. पिछले वर्ल्ड कप में जब भारत 5 मैच जीतकर आगे बढ़ रहा था तब इंग्लैंड ने उसे हराकर झटका दिया था.