मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने किया शिविर का निरीक्षण
मुंगेली // कलेक्टर श्री राहुल देव के निर्देशानुसार जिले के सुदूर वनांचल ग्राम के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज अचानकमार टाईगर रिजर्व के ग्राम लमनी में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 45 मरीजों की स्वास्थ्य जांच की गई तथा उन्हें आवश्यक दवा का वितरण किया गया। ग्राम लमनी में आयोजित स्वास्थ्य शिविर का मुख्य चिकित्सा एवं
स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. देवेन्द्र पैकरा ने निरीक्षण किया और स्वास्थ्य अमलों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने ग्राम लमनी के एचएससी में डिलीवरी की जानकारी मिलने पर महिला के घर जाकर उसके 1.6 किलोग्राम के समय से पूर्व जन्में बच्चे का जांच किया और बच्चे का नियमित मानिटरिंग करने के निर्देश आरएचओ और मितानीन को दिए। इस अवसर पर डाॅ. सुदेश रात्रे सहित स्वास्थ्य विभाग की टीम उपस्थित थी।